newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रोजा की शूटिंग खत्म करते ही आम्रपाली दुबे ने शुरू की इस नई फिल्म की तैयारी, भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर डंका बजाने वाली हैं एक्ट्रेस

Amrapali Dubay’s Latest Bhojpuri Film: आम्रपाली की नयी फिल्म ”स्वर्ग से प्यारा घर हमारा” का निर्माण वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन के तले किया जा रहा है। बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक और भोजपुरी फिल्म ”रोजा” की शूटिंग खत्म की है।

नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में शुमार हैं। आम्रपाली की भोजपुरी जगत में धाकड़ फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर भी आम्रपाली को 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। आम्रपाली दुबे के फैंस उनकी नई फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने फैंस को सरप्राइज देते हुए अपनी नई फिल्म की घोषणा की है। तो चलिए जानते हैं इस फिल्म के बारे में विस्तार से…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suvesh Singh (@singhsuvesh2296)


आम्रपाली दुबे की नई फिल्म:

भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड हिरोइंस में से एक आम्रपाली दुबे की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। आम्रपाली की फिल्म भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी माना जाता है। ऐसे में एक्ट्रेस अपनी एक और नई फिल्म लेकर आ रही हैं। इस फिल्म का नाम ”स्वर्ग से प्यारा घर हमारा” है। आम्रपाली इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने खुद फोटो शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pradeep Singh (@singhkpradeep999)

आम्रपाली की नयी फिल्म ”स्वर्ग से प्यारा घर हमारा” का निर्माण वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन के तले किया जा रहा है। बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक और भोजपुरी फिल्म ”रोजा” की शूटिंग खत्म की है।


बता दें कि इससे पहले दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ के साथ आम्रपाली का गाना “बलमुआ कैसे तेजब” रिलीज़ किया गया था। इस गाने ने रिलीज़ के साथ यूट्यूब पर व्यूज का अंबार लगाते हाई मिलियन व्यूज का आंकड़ा क्रॉस कर लिया।

वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में आम्रपाली दुबे की फिल्म ”घूंघटवाली सुपरस्टार” का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और इश्तियाक़ शैख़ बंटी हैं। फिल्म का निर्देशन इश्तियाक़ शेख बंटी ने किया है। फिल्म के लेखक अरबिंद तिवारी हैं।