नई दिल्ली। अपने गानों और आवाज से सबकी दिल की धड़कनों पर राज करने वाली मशहूर सिंगर आशा भोंसले आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। सिंगर ने राष्ट्रीय लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने जलवे बिखेरे हैं। इतना ही आशा जी के नाम कई अवॉर्ड भी हैं। आशा भोंसले और दिवंगत, महान गायिका लता मंगेशकर का रिश्ता काफी गहरा था, और इस चीज का जिक्र आशा ताई सार्वजनिक मंच पर भी कर चुकी हैं।आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं कि कैसे वो अपनी बहन लता मंगेशकर को मां का दर्जा देती थी और उनसे कितना प्यार करती थी।
View this post on Instagram
लता जी को मां मानती हैं आशा भोंसले
आशा भोसले और दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर का रिश्ता बेहद प्यारा रहा है। दोनों बहनों ने कई बार एक स्टेज पर गाना भी गाया है और एक दूसरे के साथ क्लाविटी टाइम भी बिताया है। भले ही लता जी इस दुनिया में नहीं है लेकिन आशा जी हर मंच पर अपनी बड़ी बहन का जिक्र करती हैं। एक बार खुद लता जी ने अपनी और अपनी बहन के रिश्ते का जिक्र मंच पर किया था। उन्होंने कहा था कि”आशा मेरी बहन है और वो मुझसे चार साल छोटी है। वो हमेशा मुझे परेशान करती है लेकिन मैं उसे हमेशा माफ कर देती हूं। मुझे माफ करना ही होगा। इस पर आशा जी ने जवाब देते हुए कहा कि “करना ही पड़ेगा माफ़ तो…” मां माफ करती है और कौन करता है माफ़….। ये बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे थे।
View this post on Instagram
5 साल की उम्र से सीख रही थी गाना
गौरतलब है कि लता मंगेशकर और आशा भोंसले दोनों ही सिंगर्स ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई सदाबहार गानों से नवाजा है। लता जी को तो अपने पहले गुरु अपने पिता के रूप में ही मिल गए थे, जिन्होंने शुरुआत से ही उन्हें सिंगिंग की शिक्षा दी। बताया जाता है कि लता जी 5 साल की उम्र से ही सिंगिंग की शिक्षा लेती थी लेकिन कोकिल आवाज की इस देवी ने 6 फरवरी 2022 को दुनिया को अलविदा कह दिया।