नई दिल्ली। एमटीवी रोडीज का बिगुल बज चुका है। अब ऐसे में हर कोई इस शो को काफी पसंद कर रहा हैं। शो के लीडर्स ने भी अपने गैंग में लोगों को भर लिया है अब ऐसे में दर्शक भी शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। शो में तीन गैंग लीडर है जो कि गौतम गुलाटी, प्रिंस नरूला और रिया चक्रवर्ती है जिन्होंने अपनी टीम में देश के कोने-कोने से लोगों को लिया है। अब ऐसे में शो ‘रोडीज 19: कर्म या कांड’ ने एक और प्रोमो जारी किया है जिसको देखकर हर कोई काफी उत्साहित है और फैंस के उत्साहित होने की वजह सबके फेवरेट बिजनेस किंग अशनीर ग्रोवर की जो एंट्री दिखाई गई है। इनकी दमदार एक्टिंग से हर कोई काफी इंप्रैस हुआ है।
View this post on Instagram
‘रोडीज 19: कर्म या कांड’ में अशनीर ग्रोवर की एंट्री
दरअसल, ‘रोडीज 19: कर्म या कांड’ ने एक नया प्रोमो जारी किया है जो कि काफी शानदार है। इस प्रोमो में शार्क टैंक सीजन 1 के जज और सबसे फेवरेट शार्क अशनीर ग्रोवर दिखाई दे रहे हैं। इनकी एंट्री के बाद से हर कोई काफी खुश है। अशनीर ग्रोवर की दमदार एंट्री, और साथ ही उनका वो बेबाक अंदाज हमें प्रोमो में साफ नजर आ रहा है। प्रोमो में साफ नजर आ रहा हैं कि शो में आते ही उन्होंने गैंग लीडर गौतम गुलाटी और प्रिंस नरूला को जमकर सुनाया।
गौतम और प्रिंस पर भड़के अशनीर
प्रोमो में दिखाया जाता हैं कि गौतम गुलाटी किस तरह से अशनीर ग्रोवर को मक्खन लगाने की कोशिश करते हैं और कहते हैं कि आप भी दिल्ली से हो और मैं भी दिल्ली से हूं, क्यों ना हम साथ में पार्टनरशिप कर लें। गौतम की इस बात पर अशनीर भड़क जाते हैं और कहते हैं कि क्या दिल्ली -दिल्ली लगा रखा हैं सरकार थोड़े ही बनाना हैं हमें। इसके बाद प्रिंस आते हैं और कहते हैं कि आप दिल्ली के नहीं पूरी हिंदुस्तान के हैं जिसको सुनते ही अशनीर कहते हैं कि पहले मक्खन वाला पार्ट हटा देते हैं।