
नई दिल्ली। आज से रमजान के पाक त्योहार शुरु हो गया हैं। ऐसे में रमजान के अवसर पर बिग बॉस 13 के रनअप रहे आसिम रियाज जो कि आज किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे हैं। आसिम को शो में काफी पसंद किया गया था। इन्होंने बिग बॉस में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि, भले ही आसिम शो नहीं जीते हो लेकिन करोड़ों लोगों का दिल जीत चुके थे। आसिम को ऑडियन्स का काफी प्यार मिला था। आसिम अक्सर किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में आते रहते हैं। अब एक्टर अपनी पोस्ट की वजह से काफी चर्चा में हैं।
View this post on Instagram
आसिम रियाज और अली गोनी उमराह करने पहुंचे
दरअसल, आसिम ने एक पोस्ट साझा किया हैं जिसमें वह प्लेन में बैठे दिख रहे हैं उनके साथ टीवी एक्टर अली गोनी भी दिखाई दे रहे हैं। दोनों उमराह करने के लिए सऊदी अरब जा रहे हैं। दोनों ने उमराह वाले कपड़े पहने हुए हैं। इस फोटो को पोस्ट करते हुए आसिम ने लिखा हैं कि रमजान मुबारक…अल्लाह हू अकबर..! दोनों कलाकारों को देख के साफ पता चल रहा हैं कि दोनों उमराह करने के लिए काफी खुश हैं। आसिम और अली गोनी की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
वहीं आसिम की इस तस्वीर को देख के यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। आसिम के भाई उमर रियाज ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा माशाअल्लाह। वहीं एक यूजर ने लिखा रमदान मुबारक हो आप सबको! वहीं अभिनेत्री जरीन खान ने भी इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा माशाअल्लाह, दुआ में याद रखना! रमजान मुबारक। वहीं एक ने लिखा आज कल उमराह भी फैशन में हैं।
अब तक कौन-कौन पहुंचा
आपको बता दें कि आसिम रियाज, अली गोनी के अलावा अभी कुछ दिन पहले टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा, टीवी एक्ट्रेस हीना खान, जन्नत जुबैर रहमानी, टिकटॉक स्टार फैजल शेख जैसे कलाकार भी उमराह करने सऊदी अरब पहुंचे थे।