नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है कभी कुछ बातें सच होती है तो वहीं कुछ बातें महज एक अफवाह होती है। सितारों से जुड़ी चीजें पढ़ना हर किसी को काफी पसंद आता है और लोग उनकी लाइफ में पूरी तरह से इंट्रेस्ट भी लेते है। हालांकि, कई बार सितारें चल रही उन अफवाहों पर रोक लगा देते हैं तो कई बार वह चुप रहना जरूरी समझते हैं। अब ऐसे में एक अफवाह जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है वो साउथ की सुपरस्टार असिन को लेकर हैं। खबर आ रही थी कि एक्ट्रेस असिन अपनी पत्नी से तालाक लेने वाली है। अब इन खबरों पर अभिनेत्री ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर लोगों को असलियत बताई है।
असिन ने तलाक वाली खबरों पर तोड़ी अपनी चुप्पी
दरअसल, कुछ दिनों से असिन और उनके पति राहुल को लेकर काफी अफवाहें उड़ रही थी कि दोनों तलाक लेने वाले है। अब इस खबर पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने लिखा अभी हमारी गर्मियों की छुट्टियों के बीच में, सचमुच एक-दूसरे के सामने बैठकर नाश्ते का आनंद ले रहे थे और कुछ बहुत ही कल्पनाशील और पूरी तरह से निराधार ‘खबर’ सामने आई। उस समय की याद आती है जब हम अपने परिवार के साथ घर पर बैठकर अपनी शादी की योजना बना रहे थे और हमने सुना कि सचमुच हमारा ब्रेकअप हो गया है?! कृपया बेहतर करें। इसके बाद असिन ने लिखा (इस पर एक शानदार छुट्टी के 5 मिनट बर्बाद होने से निराश हूँ!) आप लोगों का दिन मंगलमय हो।
View this post on Instagram
साल 2016 में दोनों ने की थी शादी
असिन के इस पोस्ट के बाद से इस बात का तो तय हैं कि उनके और उनके पति राहुल के बीच सब सही है और असिन के इस पोस्ट ने अब सभी खबरों पर विराम लगा दिया है। आपको बता दें कि असिन ने राहुल से साल 2016 में शादी की थी। राहुल माइक्रोमैक्स के को- फाउंडर हैं। दोनों कपल की एक प्यारी बेटी भी हैं जिसकी अक्सर असिन तस्वीरें साझा करती रहती हैं।