
नई दिल्ली। सब टीवी का शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कौन नहीं देखता होगा। यह पहला ऐसा शो है जिसे दर्शक काफी सालों से प्यार दे रहे है। शो काफी सालों से चला आ रहा है शो के सारे कलाकार जो देखते-देखते बड़े हो गए है। शो के हर एक कास्ट से फैंस के इमोशन जुड़े हुए है तभी तो एक भी कलाकार शो को छोड़ता है तो लोग परेशान हो जाते है। शो 28 जुलाई 2008 से शुरू हुआ था और अब तक चल रहा है। हालांकि, कुछ दिनों से शो को लेकर कई कॉन्ट्रोवर्सी भी सामने आ रही है। पहले शो में तारक मेहता का रोल अदा करने वाले शैलेश लोढ़ा ने शो को छोड़ा और असित मोदी पर आरोप लगाए। वहीं अब शो की रौशन भाभी यानी जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने भी शो के मेकर असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए है।
Jennifer Mistry Bansiwal Accuses TMKOC’s Producer Asit Kumarr Modi Of Sexual Harassment; Actress QUITS Show After 15 Years#Television #Newshttps://t.co/V5XtDdMfm7
— SpotboyE (@Spotboye) May 11, 2023
जेनिफर ने लगाए आरोप
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने कहा कि प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ केस दर्ज कराया है। साथ ही असित मोदी पर भी यौन शोषण का आरोप लगाया है। अदाकारा ने अपने इंटरव्यू में कहा कि मुझे सोहेल रमानी ने 4 बार सेट से बाहर निकालने की धमकी दी और जतिन बजाज ने मेरी कार को पीछे से रोकने की कोशिश की। मुझे सेट से बाहर जाने भी नहीं दे रहे थे। उस वक्त मैंने उनसे कहा कि मैंने 15 साल से शो में काम किया है वे मुझे जबरदस्ती नहीं रोक सकते है। इसके बाद सोहेल ने मुझे धमकी भी दी।
View this post on Instagram
15 सालों से झेला सब
जेनिफर ने आगे कहा कि अतीत में असित मोदी ने मेरे साथ कई बार यौन संबंध बनाए। हालांकि, शुरुआत में मुझे मेरे काम खोने का डर था इसलिए मैंने उनके सभी बयानों को नजर अंदाज किया लेकिन अब और नहीं। जेनिफर ने आगे कहा कि मुझे होली में छुट्टी चाहिए थी क्योंकि मेरी बेटी मेरा इंतजार कर रही थी लेकिन मुझे छुट्टी नहीं दी गई। इसके बाद मैंने कहा कि मुझे दो घंटे का भी ब्रेक दे दिया जाए मेरे लिए काफी होगा लेकिन मुझे वो भी नहीं मिला।