newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

TMKOC: ‘मैंने कभी भी…’ खुद पर लगे आरोपों पर Asit Modi ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच

TMKOC: बीते काफी समय से शो कॉन्ट्रोवर्सी में बना हुआ है। शो छोड़कर जाने वाले कलाकारों ने तारक मेहता शो के मेकर असित कुमार मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अब खुद पर लगे आरोपों पर असित मोदी ने चुप्पी तोड़ी है। चलिए जानते हैं आखिर क्या कहा है असित मोदी ने…

नई दिल्ली। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक है। इस शो का पहला शो का पहला प्रीमियर 28 जुलाई 2008 में हुआ था। तभी से शो लगातार चर्चा में बना रहता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक पारिवारिक शो हैं और शो में हंसी, मजाक, मस्ती का फुल डोज दिया जाता है। यही वजह है कि टीआरपी के मामले में भी शो हमेशा टॉप पर रहता है। हालांकि बीते काफी समय से शो कॉन्ट्रोवर्सी में बना हुआ है। शो छोड़कर जाने वाले कलाकारों ने तारक मेहता शो के मेकर असित कुमार मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अब खुद पर लगे आरोपों पर असित मोदी ने चुप्पी तोड़ी है। चलिए जानते हैं आखिर क्या कहा है असित मोदी ने…

खुद पर लगे आरोपों पर क्या बोलें असित मोदी 

शो में मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने हाल ही में असित कुमार मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें सेट पर परेशान किया जाता था। जेनिफर मिस्त्री द्वारा हैरेसमेंट के आरोपों पर असित कुमार मोदी ने कहा, “मुझे नहीं पता आखिर क्यों मेरे लिए ऐसा कहा जा रहा है। मैं तो सभी को अपने परिवार की तरह मानता हूं। सभी को खुश रखने की कोशिश करता हूं।” आगे असित मोदी ने कहा कि मैंने कभी किसी के साथ गलत नहीं किया। अपनी टीम को भी मैं खुश और पॉजिटिव माहौल में रखने की कोशिश करता हूं।

इन कलाकारों ने लगाया है आरोप

असित कुमार मोदी पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो छोड़कर जा चुके कलाकारों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। जेनिफर मिस्त्री के अलावा बावरी का किरदार निभाने वाली मोनिका भदौरिया भी असित मोदी पर हैरेसमेंट का आरोप लगा चुकी हैं। शो में तारक मेहता का किरदार निभा चुके शैलेश लोढ़ा ने भी असित मोदी पर पेंडिंग राशि को लेकर मुकदमा दायर किया हुआ है।