नई दिल्ली। कंगना रनौत लगभग हर दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। कंगना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की वो एक्ट्रेस हैं जो एक्टिंग के माध्यम से और अपनी फिल्म के माध्यम से तो चर्चा में बनी रहती हैं इसके अलावा वो अपने बयानों के द्वारा भी चर्चा में बनी रहती हैं। कंगना हर मुद्दों पर चाहे वो फिल्म जगत से जुड़ा मुद्दा हो या फिर वो सामाजिक और राजनीतिक मुद्दा हो इन सब कंगना बेबाक राय रखती हैं। आज कंगना रनौत ने एक बार फिर से कुछ मुद्दों पर अपनी राय रखी है। हमने काफी समय देखा है कि अक्सर शाहरुख खान ASK SRK नाम का ट्रेंड चलाते हैं और अपने फैंस के सवालों का जवाब देते हैं, वहीं अब ये जिम्मेदारी निभाने की जिम्मेदारी कंगना ने भी उठा ली है और उन्होंने भी ASK Kangana नाम से ट्विटर ट्रेंड चलाया और फैंस के सवालों का जवाब दिया यहां हम इसी बारे में बताने वाले हैं।
Yes next on my agenda #askkangana https://t.co/U8Ycyclxe2
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 20, 2023
कंगना ने आज ट्विटर आस्क मी एनीथिंग सेशन चलाया। कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मुझसे सवाल पूछो, चंद्रमुखी सेट पर अभी लंच ब्रेक है। मैंने पहले कभी ये नहीं किया…आस्क कंगना…अब जब कंगना ने ये ट्रेंड चलाया तो लोगों ने कंगना से कई तरह से सवाल पूछे वहीं एक यूजर ने कंगना रनौत से अलग तरीके का ही सवाल पूछ लिया। एक यूजर ने ASK Kangana में तनु वेड्स मनु गर्ल से पूछा ऋतिक रोशन और दिलजीत दोसांझ में से आपके पसंदीदा कलाकार कौन हैं।
I thought one does action and other one makes song videos, honestly never saw them act … can only tell if someday I see them act … if such a thing happens do let me know thanks #askkangana https://t.co/KabgFdKj3D
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 20, 2023
जिस पर कंगना ने जवाब देते हुआ कहा, “केवल तभी बता सकती हूं, जब किसी को अभिनय करते हुए देखूं। मुझे लगता है कभी कोई है जो एक्शन करता है तो कभी दूसरा गाने के लिए वीडियो बनाते दिखता है। अगर आपको ऐसा कुछ कभी नज़र आता है तो मुझे बताए। धन्यवाद। आपको बता दें कई बार को लेकर सोशल मीडिया पर बरस पड़ती हैं। हाल ही में दोनों की जंग खबरों का हिस्सा रहीं थीं। कंगना ने कुछ समय पहले तो ऋतिक रोशन के साथ डेटिंग करने की भी बात कही थी वहीं ऋतिक रोशन ने इसको साफ़ नकार दिया था। आपको बता दें इसके अलावा कंगना की दिलजीत दोसांझ से भी कई बार खिटपिट हो चुकी है और दोनों ट्विटर पर कई बार तीखी बहस का हिस्सा रहे हैं।
I left home when I was very young then I met someone who subjected me to extreme mental, physical and emotional pain … something in me snapped and I became invincible… #askkangana https://t.co/qKT7PdNE6P
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 20, 2023
इसके अलावा कंगना ने इस आस्क कंगना में कई सवालों के जवाब दिए उन्होंने बताया कि उनके लिए सबसे निर्णयक क्षण तब था जब उन्होंने घर छोड़ा। प्यार के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा कि आप प्यार को नहीं चुनते बल्कि प्यार आपको चुनता है। इसके अलावा फैंस के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने ये भी बताया कि वो लव स्टोरी पर भी फिल्म बनाना चाहेंगी। अपने सकारात्मक और नकारामक बिंदुओं का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी हिम्मत उनकी ताकत है जो कि सकारात्मक बिंदु है और उनका गुस्सा उनका नकारात्मक बिंदु है।