newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ASK Shah Rukh Khan: शाहरुख खान को किसने दी एफआईआर की धमकी, तो पठान ने मान ली अपनी गलती

ASK Shah Rukh Khan: ऐसे में पठान के मेकर्स और शाहरुख खान दोनों ही खुश हैं। यहां आज हम बताने वाले हैं इस बार Ask SRK में शाहरुख खान से कौन सा सवाल पूछा गया और शाहरुख ने उस सवाल का कैसे जवाब दिया।

नई दिल्ली। शाहरुख खान ने आज एक बार फिर ASK SRK करके ट्विटर ट्रेंड चलाया। समय-समय पर शाहरुख खान ट्विटर पर ये ट्रेंड चलाते रहते हैं जहां वो फैंस के अलबेले सवालों का अलबेले तरीके से जवाब देते हैं। शाहरुख का ये अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आता है। शाहरुख भी सवालों का जवाब चुटीले अंदाज़ में देते हैं। उधर शाहरुख खान की पठान अलग ही रिकॉर्ड सेट करने में लगी हुई है। पठान फिल्म के बॉक्स ऑफिस लगातार बढ़ते जा रहे हैं और फिल्म बेहतरीन कलेक्शन करती जा रही है। पठान फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ रूपये का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली है। ऐसे में पठान के मेकर्स और शाहरुख खान दोनों ही खुश हैं। यहां आज हम बताने वाले हैं इस बार Ask SRK में शाहरुख खान से कौन सा सवाल पूछा गया और शाहरुख ने उस सवाल का कैसे जवाब दिया।

आपको बता दें इस बार का आस्क एसआरके कुछ अलग ही तरीके का था। शाहरुख खान के एक फैन ने शाहरुख खान के खिलाफ एफआईआर करने की धमकी दे डाली। असल में शाहरुख की उम्र करीब 57 वर्ष है। लेकिन उनकी फिटनेस देखकर कोई भी उन्हें 57 साल का शायद ही माने। बस इसी बात पर एक फैन ने कहा, “खान साहब के खिलाफ एफआईआर कर रहा हूं। ये आदमी झूठ बोलता है कि ये 57 साल का है।” इन यूजर ने ये तो बात कही ही, साथ ही शाहरुख खान की शर्टलेस फोटो भी शेयर करीं।

जिसका जवाब देते हुए शाहरुख खान ने लिखा, “प्लीज़ मत करो यार। ठीक है मैं ही मान जाता हूं कि मैं अभी 30 साल का ही हूं। मैंने आपको सच बताया और इसीलिए मेरी अगली फिल्म भी “जवान” है। शाहरुख खान का ये जवाब सुर्ख़ियों में बन गया वहीं उन्होंने आस्क एसआरके सेगमेंट में कई और सवाल के भी जवाब दिए। जब एक फैन ने उनकी खुशहाल जिंदगी का राज पूछा तो शाहरुख खान ने उसका क्रेडिट अपनी पत्नी गौरी खान को दिया।

शाहरुख खान पठान फिल्म की अपार सफलता के बाद जवान फिल्म में देखने को मिलने वाले हैं। इसके अलावा राजू हिरानी के साथ उनकी फिल्म डंकी भी इसी साल रिलीज़ होने वाली है। डंकी फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ तापसी पन्नू भी मुख्य किरदार में दिखने वाली हैं। जहां डंकी फिल्म इस साल के अंत में दिसंबर में रिलीज़ होगी। वहीं जवान इस साल के जून में रिलीज़ होनी है लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि उस फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ाई जा सकती है।