
नई दिल्ली। छोटी उम्र में ही बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली अदाकारा अनन्या पांडे का आज जन्मदिन है और वो आज अपना 24वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने 2019 से अपने करियर की शुरुआत की और अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर टू’ (Student of the Year 2) से की, जिसके बाद उन्हें बैक-टू-बैक फिल्में मिलने लगी। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं। आज अनन्या के जन्मदिन पर उनकी नेटवर्थ के बारे में जानेंगे।
बचपन से लग्जरी लाइफ जीती आई हैं एक्ट्रेस
अनन्या बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं। एक्ट्रेस बचपन से ही लग्जरी लाइफ जीती आई हैं। एक्ट्रेस की उम्र भले ही 24 साल हो लेकिन आज भी एक्ट्रेस करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। एक्ट्रेस की नेटवर्थ की बात करें तो एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने के लाखों रुपये लेती हैं। अनन्या टीवी एड भी करती है और वहां से भी मोटा पैसा वसूलती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की नेटवर्थ 72 करोड़ रुपये है। वहीं अनन्या के पास कई लग्जरी कारों का भी कलेक्शन है। उनके पास हुंडई सैंटा,ज रोवर स्पोर्ट,मर्सिडीज बेंज ई क्लास, स्कोडा कोडियाक है। अनन्या फैशन के मामले में भी बड़े ब्रांड को चुनती हैं और खूब पैसा खर्च करती हैं।
View this post on Instagram
कई स्टार्स के साथ जुड़ चुका है नाम
फिल्मों में आने के बाद से ही एक्ट्रेस की लिंकअप की खबरें आती रहती हैं। इनका नाम कई स्टार्स के साथ जुड़ चुका है। फिलहाल एक्ट्रेस आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं। दोनों को बॉलीवुड की दिवाली पार्टीज में काफी क्लोज देखा गया है। इससे पहले खबरें थी कि एक्ट्रेस साउथ के सुपरस्टार विजय देवराकोंडा को डेट कर रही हैं। हालांकि दोनों स्टार्स ने रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी साधे रखी। काम की बात करें तो एक्ट्रेस आयुष्मान खुराना के साथ ड्रीम गर्ल 2 और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ खो गए हम कहां में नजर आने वाली हैं।