newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ananya Panday Net Worth in Hindi: 25 की उम्र में अनन्या पांडे ने बना लिया है करोड़ों का बैंक बैलेंस, पैरेंट्स से अलग आलिशान फ्लैट में रहती हैं एक्ट्रेस

Ananya Panday Net Worth in Hindi: एक्ट्रेस अनन्या पांडे करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की टैलेंट एजेंसी DCA से जुड़ी हैं जिस कारण उनके पास फिल्मों की कोई कमीं नहीं है। फ्लॉप फिल्म्स देने के बावजूद अनन्या के पास पाइपलाइन में ”The Untold Story of C Sankaran Nair” और ”Call Me Bae” जैसे प्रोजेक्ट्स हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने साल 2019 में करण जौहर की फिल्म ”स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2” से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। अपने पांच साल के फ़िल्मी करियर में अनन्या अबतक गहराइयां, ड्रीम गर्ल 2, लाइगर, पति पत्नी और वो और खो गए हम कहां जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हालांकि अनन्या की इनमें से कई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में असफल रही हैं। लेकिन बावजूद इसके महज 25 वर्ष की आयु में अपने 5 सालों के करियर में अनन्या ने करोड़ों का बैंक बैलेंस बना लिया है। तो चलिए नजर डालते हैं अनन्या पांडे की टोटल नेटवर्थ पर…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

अनन्या पांडे की नेटवर्थ:

एक्ट्रेस अनन्या पांडे करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की टैलेंट एजेंसी DCA से जुड़ी हैं जिस कारण उनके पास फिल्मों की कोई कमीं नहीं है। फ्लॉप फिल्म्स देने के बावजूद अनन्या के पास पाइपलाइन में ”The Untold Story of C Sankaran Nair” और ”Call Me Bae” जैसे प्रोजेक्ट्स हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर भी अनन्या को 24 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इसी प्लेटफार्म पर एक्ट्रेस ब्रांड्स का प्रमोशन कर लाखों की कमाई करती हैं। बता दें कि जानकारी के मुताबिक इन दिनों सितारों को किसी भी प्रोडक्ट्स से जुड़ी पोस्ट करने के लिए डिजिटल एजेंसियां पांच से दस लाख रुपये तक देती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनन्या पांडे एक फिल्म के लिए 2 करोड़ रूपये तक चार्ज करती हैं। वहीं एक्ट्रेस एक विज्ञापन करने के लिए भी एक करोड़ तक की रकम वसूलती हैं और अगर उस विज्ञापन को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना है तो उसके लिए एक्ट्रेस अलग से चार्ज करती हैं। फिल्मों से ज्यादा अनन्या एड्स से कमाई करती हैं। एक्ट्रेस लैक्मे, वेगा 3 हेयरस्टाइल, जिलेट हेयर रिमूवल क्रीम, क्वालिटी आइसक्रीम, पर्क चॉकलेट, ओनली क्लोथिंग ब्रांड जैसी कंपनियों के साथ ब्रांड अंबेसडर के तौर पर जुड़ी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनन्या पांडे की नेटवर्थ करीब 72 करोड़ रुपये है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

अनन्या का कार कलेक्शन

बता दें कि एक्ट्रेस अनन्या पांडे लग्जरियस कारों की शौक़ीन हैं। 30 लाख की हुंडई सैंटा, 63.30 लाख की मर्सिडीज बेंज ई क्लास, 33 लाख की स्कोडा कोडियाक और 88.24 लाख की रेंज रोवर स्पोर्ट जैसी महंगी गाड़ियों की अनन्या पांडे मालकिन हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अनन्या मुंबई में अपने माता-पिता से अलग एक आलिशान फ़्लैट में रहती हैं। उनका ये फ्लैट मुंबई बांद्रा पश्चिम के पाली हिल रोड पर स्थित है। इस फ़्लैट की कीमत 10 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है।