
नई दिल्ली।भोजपुरी की सबसे उम्दा एक्ट्रेस रानी चटर्जी 44 साल की हो चुकी हैं लेकिन अभी तक सिंगल हैं। सुपरस्टार पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस का नाम जुड़ा था लेकिन मामला कुछ आगे नहीं बढ़ पाया। आज रानी सिंगल और हैप्पी लाइफ जी रही हैं लेकिन हां रानी की फैमिली चाहती है कि वो शादी कर लें।फैमिली रानी के लिए लड़का ढूंढ भी रही है।इस बात का खुलासा खुद रानी ने किया था लेकिन अभी से एक्ट्रेस के चेहरे पर किसी के प्यार की लाली दिख रही है। अब वो कौन …ये तो खुद रानी ही बता सकती हैं।तो चलिए जानते हैं किस के प्यार का रंग रानी पर चढ़ा है
View this post on Instagram
रानी के चेहरे पर दिखा ग्लो
रानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड किया है,जिसमें उन्होंने बहुत सारी सेल्फी पोस्ट की है। सेल्फी में रानी नो मेकअप लुक में दिख रही हैं और बहुत ही प्यारी लग रही हैं।फोटोज पर रानी का कहना है कि उन पर इश्क का ग्लो आया है।एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-जस्ट सेल्फी….सामान्य चमक नहीं इश्क की चमक है। रानी के कैप्शन देखकर सभी लोग हैरान हो गए होंगे लेकिन बता दें कि रानी सेल्फ लव की बात कर रही हैं। एक्ट्रेस हमेशा से पहले खुद से प्यार करने की सलाह देती हैं। एक्ट्रेस पोस्ट में भी सेल्फ लव की बात कर रही हैं।
View this post on Instagram
यूजर्स को पसंद आया पोस्ट
फैंस भी रानी का पोस्ट देखकर खुश हैं।एक यूजर ने लिखा- आप हो सबके दिल की रानी इसलिए रानी जी कहकर बुलाया जाए। एक दूसरे यूजर ने लिखा- तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटाती नज़ारे हम क्या देखें…। एक अन्य ने रानी की तारीफ कर लिखा- क्या कहूं आपके खुबसूरती के आगे सारे शब्द कम है चांद कहु या चांदनी या गुलाब का फूल या रूप की रानी सारे शब्द कम है। काम की बात करें तो रानी फिलहाल सास-बहू चली स्वर्गलोक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।