newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Naseeruddin Shah: 53 साल की उम्र में नसीरुद्दीन शाह की बेटी को चाहिए बर्थ सर्टिफिकेट, SDM ने रोका जन्म प्रमाण पत्र, रखी शर्तें..

Naseeruddin Shah: नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा शाह अपने बर्थ सर्टिफिकेट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल अलीगढ़ SDM ने हीबा का  बर्थ सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है। कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि बर्थ सर्टिफिकेट लेने के लिए हीबा को अपने किसी खूनी रिश्ते के साथ आना होगा

नई दिल्ली। अपने बयानों से सनसनी मचाने वाले एक्टर नसीरुद्दीन शाह कुछ न कुछ ऐसा कह देते हैं कि राजनीति गलियारों तक में शोर मच जाता है। भारत की स्थिति, हिंदू-मुस्लिम, भारत के रीति-रिवाज तक पर एक्टर खुलकर अपनी राय रख चुके हैं। हालांकि अब वो अपने किसी बेबाक बयान के लिए नहीं बल्कि अपनी बेटी को लेकर सुर्खियों में हैं। मामला एक्टर की पहली शादी से हुई बेटी हीबा शाह से जुड़ा है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

HEEBA

एसडीएम ने रोका जन्म प्रमाण पत्र

नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा शाह अपने बर्थ सर्टिफिकेट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल अलीगढ़ SDM ने हीबा का  बर्थ सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है। कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि बर्थ सर्टिफिकेट लेने के लिए हीबा को अपने किसी खूनी रिश्ते के साथ आना होगा, साथ ही ये भी बताना होगा कि उन्हें 53 साल की उम्र में बर्थ सर्टिफिकेट निकलवाने की क्या जरूरत पड़ गई। बताया जा रहा है कि एक्टर की बेटी ने अलीगढ़ नगर निगम में आवेदन दिया है, जिसके लिए उन्हें जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ रही है। आवेदन में हीबा का राम नर्सिंग होम अलीगढ़ में जन्म बताते  बर्थ सर्टिफिकेट मांगा गया है। वैसे तो कागजों की जांच-पड़ताल काफी निजी तौर पर की जाती है लेकिन एक्टर से जुड़ा मामले होने की वजह से ये सामने आया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Naseeruddin Shah (@naseeruddin49)


SDM ने रखी शर्त

कुछ कमियों की वजह से SDM ने बर्थ सर्टिफिकेट रोका दिया है। साथ ही शर्ते रखी है कि पहले वो अपने जन्म की तिथि को सत्यापित करने के लिए कागज पेश करें, साथ ही किसी खूनी रिश्ते के साथ कार्यालय में पहुंचे, साथ ही 53 साल की उम्र में बर्थ सर्टिफिकेट निकलने की क्या जरूरत रही है, इसका भी कारण बताएं। अगर वो ऐसा करती हैं तो उनका बर्थ सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा।