newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

54 साल की उम्र में काम से ब्रेक लेकर रवि किशन ने लुटाया पत्नी प्रीति पर प्यार, फैंस ने प्यार देख उतार ली नजर

Ravi Kishan took a break from work and showered love on his wife Preeti: पोस्ट पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं और दोनों की नजर उतार रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- भले ही वह कितने भी नेगेटिव किरदार निभा लें.. वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्टर और गोरखपुर से सांसद रवि किशन की फैन-फॉलोइंग सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा है। एक्टर जनता के बीच भी बहुत पॉपुलर हैं।एक्टर ने दूसरी बार जनता का दिल जीतकर गोरखपुर से सांसद की सीट ली है लेकिन काम और पर्सनल लाइफ को कैसे बैलेंस करना है..ये एक्टर बहुत अच्छे से जानते हैं। एक्टर ने अब अपनी पत्नी प्रीति के साथ क्वालिटी समय बिताया है और पत्नी को अपनी जिंदगी बताया है। तो चलिए जानते हैं कि पोस्ट में क्या खास है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)


पत्नी के साथ रवि किशन ने बिताया क्वालिटी टाइम

रवि किशन ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक रील पोस्ट की है,जिसमें वो पत्नी प्रीति किशन शुक्ला के साथ दिख रहे हैं। दोनों के बीच बातें हो रही हैं और दोनों मुस्कुरा भी रहे हैं। वीडियो देखकर लग रहा है कि दोनों लंच एंजॉय कर रहे हैं। वीडियो पर एक्टर ने  तेरे नैना गाना लगाया है और कैप्शन में लिखा है- जिंदगी…प्रीति किशन शुक्ला। ये पोस्ट बेहद प्यारा है और 31 साल की शादी में ऐसा रोमांस कम ही देखने को मिलता है। एक्टर और प्रीति की शादी साल 1993 में हुई थी और दोनों को प्यार 11वीं क्लास में हो गया था, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली हैं। रवि किशन और प्रीति की एक बेटी भी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)


फैंस उतार रहे नजर

पोस्ट पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं और दोनों की नजर उतार रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- भले ही वह कितने भी नेगेटिव किरदार निभा लें.. वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं। एक दूसरे ने लिखा- देवाधिदेव महादेव का आशीर्वाद सदैव आप दोनों पर बना रहे ऐसी प्रार्थना हर हर महादेव। एक अन्य यूजर ने लिखा- आप ऐसे ही खुश रहो भैया और भाभी जी। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे प्यारे-प्यारे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो रवि किशन की वेब सीरीज मामला लीगल है को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है।