
नई दिल्ली। टी-सीरीज की मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्य खोसला अचानक से एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गई हैं। लेकिन इस बार एक्ट्रेस के सुर्ख़ियों में आने की वजह उनकी प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ है। जी हां, बॉलीवुड गलियारों में चल रही गॉसिप के मुताबिक़ दिव्या खोसला और उनके पति टी-सीरीज के ओनर भूषण कुमार के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और दिव्या जल्द ही अपने पति से तलाक़ ले सकती हैं। बता दें कि दिव्या खोसला ने साल 2005 में अपने से लगभग 10 साल बड़े भूषण कुमार से शादी रचाई थी।
View this post on Instagram
पति से 10 साल छोटी हैं दिव्या
दिव्या खोसला फ़िलहाल 36 साल की हैं और भूषण कुमार 46 बरस के हैं। दिव्या खोसला अपने पति से 10 साल छोटी हैं। हालांकि इतने बड़े उम्र के फासले के बावजूद दिव्या और भूषण की शादी को लगभग 18 साल से ज्यादा का वक्त बीत गया है। दिव्या जब 18 बरस की थीं तब उन्होंने 13 फरवरी 2005 को वैष्णो देवी, कटरा में भूषण संग शादी रचाई थी। कपल का एक बेटा भी है, जिसका नाम रुहान है।
View this post on Instagram
दिव्या को पहली नजर में दिल दे बैठे थे भूषण कुमार
तलाक की ख़बरों के बीच बता दें कि दिव्या खोसला और भूषण कुमार की प्रेम कहानी किसी फ़िल्मी लव स्टोरी से कम नहीं थी। भूषण कुमार पहली नजर में ही दिव्या खोसला को अपना दिल दे बैठे थे। दिव्या और भूषण की पहली मुलाकात भी फिल्म के सेट पर ही हुई थी। दिव्या खोसला साल 2004 में अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ में नजर आई थीं। इस फिल्म के सेट पर ही दिव्या और भूषण की पहली मुलाकात हुई थी, जहां भूषण कुमार दिव्या खोसला पर अपना दिल हार बैठे थे। इसके बाद दोनों के बीच मैसेजेस का सिलसिला शुरू हो गया।
भूषण के मैसेज का जवाब देना कर दिया था बंद
दिव्या खोसला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने शुरुआत में भूषण कुमार से बातचीत शुरू तो की लेकिन कुछ दिनों बाद ही भूषण के मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया था। एक्ट्रेस ने बताया कि वो एक कंजर्वेटिव पंजाबी परिवार से ताल्लुक़ रखती हैं। ऐसे में वो किसी अमीर लड़के के बेहद क़रीब नहीं जाना चाहती थीं।
View this post on Instagram
ऐसे किया था शादी के लिए ‘हां’
बता दें कि जब दिल्ली में भूषण कुमार के बहन की शादी हुई थी तब उस शादी में दिव्या समेत उनके पूरे परिवार को इन्वाइट किया गया था। जब दिव्या शादी में आईं तभी एक्ट्रेस के परिवार को भूषण कुमार एक झटके में पसंद आ गए और दिव्या की मां ने उन्हें भूषण से शादी करने को कह दिया। इसके बाद भूषण कुमार और दिव्या खोसला ने साल 2005 में शादी रचाई। उस वक़्त दिव्या की उम्र महज़ 18 बरस थी। लेकिन अब शादी के 19 साल बीत जाने के बाद दिव्या और भूषण के तलाक की खबरें सामने आई हैं। हालांकि, इस बात की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की गई है ।