
नई दिल्ली। पठान फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भारत जिस प्रकार से झंडे लहरा रही है। वहीं भारत के बाहर भी रिकॉर्ड सेट कर रही है। शाहरुख खान की पठान फिल्म को रिकॉर्ड ओपनिंग भारत के अलावा बाहर यानी ओवरसीज में भी लगी है। अब ये आंकड़े झूठे हैं या सच्चे ये तो वक़्त बताएगा लेकिन फ़िलहाल यही चर्चाएं चल रही हैं कि बॉक्स ऑफिस पर पठान फिल्म की धूम लगातार मच रही है। पठान फिल्म ने भारत में नए रिकॉर्ड सेट किए हैं। इस फिल्म ने पहले दिन में ऐसी ओपनिंग की है जिसने केजीएफ 2 फिल्म का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके अलावा फिल्म ने रिलीज़ के दूसरे दिन भी रिकॉर्ड कमाई की है और अब फिल्म रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है। पठान ने ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड सेट किया है। पठान के दूसरे दिन का ओवरसीज कलेक्शन क्या रहा है यहां हम यही बताने वाले हैं।
आपको बता दें अगर भारत की बात करें तो पठान फिल्म ने अपने दो दिन में करीब 128 करोड़ रूपये तक कारोबार किया है। इस फिल्म ने अपने पहले दिन में 57 करोड़ रूपये से जहां रिकॉर्ड ओपनिंग करी है वहीं रिलीज़ दे दूसरे दिन भी फिल्म का कलेक्शन 70 करोड़ रहा है फिल्म ने कलेक्शन के लिहाज़ से दूसरे दिन भी रिकॉर्ड बनाया है। वहीं अगर फिल्म के ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अपने दूसरे दिन में जबरदस्त कमाई भारत के बाहर करी है। ओवरसीज मार्केट में पठान फिल्म ने पहले दिन में करीब 4 से 5 मिलियन डॉलर की कमाई की थी वहीं दूसरे दिन भी फिल्म ने तकरीबन 4 मिलियन डॉलर से ऊपर का कारोबार किया है।
पठान फिल्म के दो दिन के ओवरसीज कारोबार की बात करें तो पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार करीब 8 मिलियन डॉलर से ऊपर का कारोबार फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में किया है। पठान पहली फिल्म होगी जिसने इस तरह का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर किया है। दो दिन लगातार 4 मिलियन डॉलर से ऊपर का कारोबार कर पठान फिल्म ने रिकॉर्ड सेट किया है। अब एनालिस्ट का अनुमान है की करीब 25 मिलियन डॉलर का कारोबार फिल्म अपने पहले वीकेंड में कर सकती है। अगर रूपये में इन आकड़ों को मिलाएं तो करीब 200 करोड़ रूपये ऊपर का कारोबार पठान फिल्म ओवरसीज मार्केट में अपने पहले वीकेंड में कर सकती है।
पिंकविला की माने तो मिडिल ईस्ट में फिल्म की कमाई ने केजीएफ 2 के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सऊदी अरब में भी पठान फिल्म की कमाई में वृद्धि देखने को मिली है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, नार्थ अमेरिका, यूके और जर्मनी इन सभी देशों से फिल्म ने बेहतरीन कारोबार किया है और अनुमान के मुताबिक़ आगे एक नया रिकॉर्ड भी पठान बना सकती है। जर्मनी में अवतार 2 फिल्म जहां कलेक्शन के मामले में पहले अंक पर है वहीं पठान फिल्म ने दूसरा स्थान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में हासिल किया है। बॉलीवुड की कई फिल्में ओवरसीज मार्किट पर अच्छा बिजनेस नहीं कर पा रही थीं वहीं अब पठान फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर ली है।