नई दिल्ली। क्रिक्रेट और बॉलीवुड का तो पुराना नाता है, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस और क्रिकेटर के बीच तो पहले से ही हमेशा कुछ ना कुछ पकता रहा है। बहुत सी ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने क्रिक्रेटर से शादी की है और उनकी जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है उनमें पहला नाम अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का है, दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे है दोनों की गिनती पॉवर कपल में होती है। अब इसी लाइन में अथिया शेट्टी और केएल राहुल भी आ रहे हैं। दोनों काफी सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे है लेकिन इन्होंने कभी भी अपना रिश्ता ऑफिशियल नहीं की लेकिन दोनों अक्सर साथ में देखा गया है। अब दोनों की शादी होने वाली है दोनों 23 जनवरी 2023 को शादी के बंधन में बंधने वाले है। लेकिन एक रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी के मेहमानों के लिस्ट बन गई है जिसमें कोई भी सेलिब्रिटी और क्रिकेटरों को आमंत्रित नहीं किया गया हैं।
View this post on Instagram
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की लिस्ट हुई तैयार
मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों की शादी की लिस्ट में कोई भी इंडस्ट्री या फिर खेल जगत से नहीं आएगा क्योंकि अन्य सेलिब्रिटी की तरह अथिया और राहुल की शादी भी काफी सादगी से होगी। इनकी शादी की रस्में सिर्फ इनके करीबियों के बीच में होगी जिसमें इनके सिर्फ दोस्त और रिश्तेदार ही मौजूद रहेंगे। कपल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्महाउस में होगी। दोनों की शादी की रस्में 21 जनवरी से शुरू हो जाएगी और दोनों 23 जनवरी को सात फेरे लेंगे, दोनों की शादी काफी सिंपल तरीके से होगी। दोनों की शादी के लिए सुनील शेट्टी के फार्महाउस की साफ-सफाई शुरू हो गई है।
View this post on Instagram
करीबी दोस्त होंगे शामिल
वहीं केएल राहुल के घर में भी सजावट हो चुकी है, अब यह देख फैंस काफी एक्साइटेड है और उन्हें दोनों कपल की शादी का काफी इंतजार है। शादी में 50 से लेकर 100 लोग ही केवल शामिल होंगे, हालांकि बाद में दोनों कपल बॉलीवुड और क्रिकेटरों को रिसेप्शन दे सकते है। वहीं सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड जगत के अपने कुछ करीबियों को बुलाने का फैसला किया।