
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की लाडली बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी के चर्चे हर तरफ हैं।इंटरनेट पर हर तरफ एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी की खबरें छाई हुई हैं। आज कपल सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे का होने वाला है। इसी बीच संगीत सेरेमनी की कुछ झलकियां सामने आ रही हैं जिसमें शहर की लड़की और मुझसे शादी करोगी गानों पर लोगों को थिरकते हुए देखा जा रहा है। तो चलिए जानते हैं कि इस वीडियो में क्या खास है।
सामने आया संगीत का वीडियो
आज केएल राहुल और अथिया की शादी होने वाली है और इसी बीच संगीत नाइट का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में खंडाला का बंगला लाइटों से सजा है और सभी लोगों को 90 के दशक के गानों पर थिरकते हुए देखा जा रहा है।
KL Rahul & Athiya Shetty shook their legs for Mujse Shadi Karogi ahead their marriage today.#KLRahulAthiyaShettyWedding #KLRahul #AthiyaShetty pic.twitter.com/NBLk8qvY75
— DRINK CRICKET (@Drink_Cricket) January 23, 2023
Cricketer KL Rahul and actor Athiya Shetty are all set to tie the knot and ahead of the wedding festivities, KL Rahul’s Pali house is all decorated with lights. We can’t wait for the celebrations to begin.#klrahul #klrahulfans #athiyashetty #athiyashettyfans #bollywoodwedding pic.twitter.com/pqMT7eqYt2
— BTown Ki Billi (@BtownKi) January 18, 2023
Suniel Shetty’s Khandala bungalow is all decked for daughter #AthiyaShetty and #KLRahul’ s wedding ? pic.twitter.com/4foGwHpMFc
— BombayTimes (@bombaytimes) January 21, 2023
शहर की लड़की और मुझसे शादी करोगे जैसे गाने बज रहे हैं और सभी लोगों को डांस करते हुए भी देखा जा रहा है। अथिया और राहुल का शादी के मंडप की भी कुछ फोटोज सामने आई है। मंडप को व्हाइट फूलों से सजाया गया है, जो देखने में बहुत खूबसूरत है। शादी से जुड़ी फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Congratulations to my dear friends @SunielVShetty & #ManaShetty for their daughter @theathiyashetty’s marriage to @klrahul. Here’s wishing the young couple a blissful married life. And, Anna, here’s a special shout-out to you on this auspicious occasion.
❤️ Ajay pic.twitter.com/n2po9KfPdo— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 23, 2023
अजय देवगन ने दी बधाई
अजय देवगन ने भी सुनील शेट्टी को बेटी की शादी की बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा- मेरे प्यारे दोस्तों @SunielVShetty और माना शेट्टी को अपनी बेटी @theathiyashetty की शादी की बधाई।यहां युवा जोड़े के सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की जा रही है और, अन्ना, इस शुभ अवसर पर यहां आपके लिए एक विशेष शाउट-आउट है। बता दें कि अजय देवगन सुनील शेट्टी को प्यार से अन्ना बुलाते हैं। कपल की शादी की बात करें तो अथिया और केएल राहुल की वेडिंग ड्रेस बेहद खास होने वाली है। कपल ने शादी में पारंपरिक लाल के बजाय ऑफ व्हाइट और गोल्डन आउटफिट पहनने का सोचा है। बताया जा रहा है कि कपल की ड्रेस सब्यसाची की हो सकती है। इसके अलावा शादी में मेहमानों को खाना बहुत यूनिक स्टाइल में परोसा जाएगा।