नई दिल्ली। इन दिनों बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल अथिया शेट्टी और केएल राहुल काफी चर्चाओं में है। अथिया और राहुल ने 23 जनवरी 2023 को सात फेरे लिए दोनों की शादी उनके करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच हुई। शादी के बाद दोनों कपल ने पैपराजी के सामने आकर पोज दिया। दोनों कपल ने इसके बाद अपने इंस्टाग्राम पर आकर फोटोज भी पोस्ट की है साथ ही दोनों धीरे-धीरे करके अपनी संगीत, हल्दी और मेहंदी की फोटो भी अपने अकाउंट पर शेयर कर चुके है। अब शादी के बाद दोनों का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह दोनों डिनर डेट करने के लिए बाहर जाते हुए दिखाई दिए।
View this post on Instagram
अथिया और राहुल की डिनर डेट
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसको वायरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस वीडियो में अथिया और राहुल कैजुअल लुक में नजर आ रहे है, अथिया और राहुल की शादी के बाद पहली पब्लिकली अपीयरिंस है। अथिया शेट्टी ब्लू कलर के लूज शर्ट में नजर आई इस शर्ट के साथ अथिया ने डेनिम की जिंस कैरी किया। वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जिंस में दिखाई दिए। दोनों साथ में काफी प्यारे दिख रहे है, इस वीडियो को शेयर करते हुए वायरल भयानी ने जरा-जरा महकता है दिल गाना बैकग्राउंड में लगाया।
View this post on Instagram
वीडियो देख फैंस हुए खुश
वहीं इस वीडियो को देखने के बाद फैंस इस पर काफी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक फैंस ने लिखा रब ने बना दी जोड़ी, तो वहीं दूसरे यूजर ने रेड हार्ट की इमोजी इस वीडियो पर शेयर किया। वहीं कुछ यूजर्स ने अथिया को उनके लुक को लेकर काफी ट्रोल किया, एक यूजर ने लिखा कि दुल्हन जैसी लग ही नहीं रही तो वहीं दूसरे ने लिखा करोड़ों का घर दे दिया पिता ने लेकिन ढ़ंग के कपड़े नहीं दिए। वहीं इनकी शादी के बाद रिसेप्शन की बात करें तो ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों मुम्बई और बेंगलुरु में एक रिसेप्शन पार्टी थ्रो करेंगे जिसमें बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के लोग नजर आएंगे।
#AthiyaShetty with Husband #KLRahul spotted in City ?❤️? @viralbhayani77 pic.twitter.com/jLfiHP2pp3
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) January 30, 2023
These two!❤️
Newlyweds #AthiyaShetty and #KLRahul were seen stepping out for dinner last night. pic.twitter.com/fDHtaK0bbK
— Filmfare (@filmfare) January 31, 2023
And they’re married! ❤️✨️#AthiyaShetty and #KLRahul share their wedding pictures. pic.twitter.com/BdZb5sa8vM
— Filmfare (@filmfare) January 23, 2023
First public appearance after wedding.#KLRahul | #AthiyaShetty | @klrahul pic.twitter.com/PPM16Wp3gc
— Kunal Yadav (@kunaalyaadav) January 31, 2023
These pictures are so magical! ✨?
Many many congratulations to #AthiyaShetty and #KLRahul. ?#KLRahulAthiyaShettyWedding pic.twitter.com/WtnMKaeXq5— Pinkvilla (@pinkvilla) January 23, 2023