newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Attacker Entered Saif Ali Khan’s House From Adjacent Building : बगल वाली बिल्डिंग से कूदकर सैफ अली खान के घर में घुसा था हमलावर, सामने आई सीसीटीवी फुटेज

Attacker Had Entered Saif Ali Khan’s House From Adjacent Building : सैफ पर हुए हमले के संबंध में बांद्रा पुलिस उनके घर पर काम करने वाली दो महिलाओं को थाने लेकर आई है फिलहाल इन महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। उधर, करीना कपूर अपने पति सैफ से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंची हैं।

नई दिल्ली। सैफ अली खान के घर में बगल वाली दूसरी बिल्डिंग से कूदकर हमलावर घुसा था। एक नए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा कि सीसीटीवी फुटेज में बगल की बिल्डिंग से कूदते हुए एक शख्स दिखाई दिया है। वहीं सैफ पर हुए हमले के संबंध में बांद्रा पुलिस उनके घर पर काम करने वाली दो महिलाओं को थाने लेकर आई है फिलहाल इन महिलाओं से घटना के संबंध में थाने में पूछताछ की जा रही है। उधर, करीना कपूर अपने पति सैफ से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंची हैं।

इससे पहले ऐसी खबर आई थी कि सैफ पर हुए हमले से 2 घंटे पहले तक के बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज में किसी शख्स के अंदर घुसने की जानकारी नहीं मिली थी। अब न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने दावा किया है कि एक नए सीसीटीवी फुटेज में दूसरी बिल्डिंग से सैफ की बिल्डिंग पर एक शख्स कूदता हुआ दिखाई दिया है। उधर, करीना कपूर का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो काफी परेशान नज़र आ रही हैं और अपने स्टाफ से बात कर रही हैं। यह वीडियो सैफ पर हुए हमले के बाद का रात के ही समय का बताया जा रहा है।

उधर, लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान की सर्जरी पूरी हो गई है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सैफ को देखने के लिए उनके दोस्त और परिचित लीलावती अस्पताल पहुंच रहे हैं। सैफ की बड़ी बेटी सारा अली खान और बड़ा बेटा इब्राहिम अपने पिता को देखने लीलावती अस्पताल पहुंचे। वहीं डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी अपनी पत्नी के साथ सैफ का हाल चाल लेने के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। दूसरी तरफ मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम हर एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है। सैफ पर उनके घर के अंदर हुए हमले से पूरा बॉलीवुड स्तब्ध है।