
नई दिल्ली। सैफ अली खान के घर में बगल वाली दूसरी बिल्डिंग से कूदकर हमलावर घुसा था। एक नए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा कि सीसीटीवी फुटेज में बगल की बिल्डिंग से कूदते हुए एक शख्स दिखाई दिया है। वहीं सैफ पर हुए हमले के संबंध में बांद्रा पुलिस उनके घर पर काम करने वाली दो महिलाओं को थाने लेकर आई है फिलहाल इन महिलाओं से घटना के संबंध में थाने में पूछताछ की जा रही है। उधर, करीना कपूर अपने पति सैफ से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंची हैं।
#Breaking: A suspect was seen jumping into Saif Ali Khan’s building from an adjacent structure, as per CCTV footage. Bandra police have brought two women employed at Saif’s residence for questioning regarding the incident. The women are being interrogated at the police station. pic.twitter.com/xFnflk881k
— IANS (@ians_india) January 16, 2025
इससे पहले ऐसी खबर आई थी कि सैफ पर हुए हमले से 2 घंटे पहले तक के बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज में किसी शख्स के अंदर घुसने की जानकारी नहीं मिली थी। अब न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने दावा किया है कि एक नए सीसीटीवी फुटेज में दूसरी बिल्डिंग से सैफ की बिल्डिंग पर एक शख्स कूदता हुआ दिखाई दिया है। उधर, करीना कपूर का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो काफी परेशान नज़र आ रही हैं और अपने स्टाफ से बात कर रही हैं। यह वीडियो सैफ पर हुए हमले के बाद का रात के ही समय का बताया जा रहा है।
VIDEO | Mumbai: Actor Kareena Kapoor Khan arrives at Lilavati Hospital where her husband actor Saif Ali Khan is admitted after being injured in a knife attack at his home.#MumbaiNews
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/u3dUvfBeDF
— Press Trust of India (@PTI_News) January 16, 2025
उधर, लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान की सर्जरी पूरी हो गई है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सैफ को देखने के लिए उनके दोस्त और परिचित लीलावती अस्पताल पहुंच रहे हैं। सैफ की बड़ी बेटी सारा अली खान और बड़ा बेटा इब्राहिम अपने पिता को देखने लीलावती अस्पताल पहुंचे। वहीं डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी अपनी पत्नी के साथ सैफ का हाल चाल लेने के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। दूसरी तरफ मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम हर एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है। सैफ पर उनके घर के अंदर हुए हमले से पूरा बॉलीवुड स्तब्ध है।