नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला शरीफुल अब पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ के बाद एक-एक कर बहुत सी बातें सामने आ रही हैं। अब ऐसा बताया जा रहा है कि शरीफुल ने सैफ के छोटे बेटे जहांगीर को बंधक बनाने का प्लान बनाया था। इसके बदले वो एक करोड़ रुपए लेना चाहता था। टीवी9 की खबर के अनुसार शरीफुल जब सैफ के बच्चों के कमरे में एंटर हुआ तो वहां मौजूद बच्चों की नैनी लीमा फिलिप्स को धमकाकर उसने एक करोड़ रुपए की डिमांड की। इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई, आवाज सुनकर सैफ भी वहां पहुंच गए और शरीफुल ने सैफ पर हमला कर दिया।
शरीफुल का प्लान एक करोड़ रुपए लेकर हमेशा के लिए बांग्लादेश भाग जाने का था। शरीफुल के द्वारा किए गए हमले में सैफ के बच्चों की नैनी लीमा को भी चोट आई थी। वहीं यह बात भी सामने आई है कि सैफ पर हमला करने वाला शरीफुल कुश्ती का खिलाड़ी रहा है। उसने बांग्लादेश में स्थानीय लेवल पर आयोजित कई कुश्ती प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है और इनमें से कुछ में उसने मेडल भी जीत रखे हैं। यही कारण है कि वो शरीर से फिट है और वो सैफ को घायल करके भागने में सफल रहा।
ऐसा भी बताया जा रहा है कि पुलिस आज सैफ के घर जाकर हमले वाले सीन को रीक्रिएट कर सकती है। दूसरी तरफ पुलिस इस मामले को इंटरनेशनल साजिश के एंगल से भी इनवेस्टिगेट कर रही है कि कहीं सैफ पर हमले के पीछे कोई दूसरी साजिश नहीं है। उधर, हमले के बाद से लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ की हालत अब पहले से काफी बेहतर बताई जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि सैफ को कल यानी मंगलवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है।