newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Avatar 2 Trailer: अवतार 2 का ट्रेलर अवतार से भी बेहतरीन, इस बार कहानी में और गहराई देखने को मिलने वाली है

Avatar 2 Trailer: Avatar 2 का ट्रेलर अवतार से भी बेहतरीन, इस बार कहानी में और गहराई देखने को मिलने वाली है अवतार 2 का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। अवतार 2 के ट्रेलर को अवतार 1 से भी बेहतर बताया जा रहा है। ऐसे में हम यहां पर आपके लिए लेकर आये हैं अवतार 2 का ट्रेलर और उससे जुड़ी कुछ अहम जानकारियां।

नई दिल्ली। जेम्स कैमेरॉन हॉलीवुड के उन बादशाह डायरेक्टर में से गिने जाते हैं। जिनकी फिल्म जितने बार भी देखो कम हैं। इनकी फिल्म में विज़ुअल्स तो बेहतरीन होते ही हैं वहीं कहानी भी काफी गहरी होती है। कहानी आपको एक संदेश देकर जाती है जिसकी गहराई समुद्र के तल तक जाती है। ये जेम्स कैमेरॉन सिनेमा की दुनिया के प्रसिद्ध नाम में से एक हैं और अब उनकी एक फिल्म रिलीज़ होने वाली है। उनकी ये फिल्म जब भी रिलीज़ होगी तब बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की लाइन लगी होगी क्योंकि उनकी फिल्म अवतार 2 का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। अवतार 2 के ट्रेलर को अवतार 1 से भी बेहतर बताया जा रहा है। ऐसे में हम यहां पर आपके लिए लेकर आये हैं अवतार 2 का ट्रेलर और उससे जुड़ी कुछ अहम जानकारियां।

अवतार के दीवानों को इस बार अवतार 2 का ट्रेलर और भी धमाकेदार लगने वाला है। क्योंकि इस बार की कहानी काफी इमोशनल और कनेक्ट करने वाली है। इस बार एक कबीले के लोगों से घर छिन गया है और एक दूसरी जगह पर अपनी पहचान, अपना जीवन यापन करने के लिए रह रहे हैं। ऐसे में उन्हें अपने घर को बचाने के लिए किन बाधाओं का सामना करना पड़ेगा। यही इस बार अवतार 2 के ट्रेलर में दिखने वाला है। इसके अलावा इस बार के अवतार 2 में ये भी बताने की कोशिश की गई है कि कैसे पानी जन्म से लेकर मृत्यु तक की सभी चीज़ों को आपसे जोड़कर रखता है।

अवतार 2 में कई पुराने किरदार नए किरदार के रूप में वापस आ रहे हैं। पानी हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा होता है। अब यही कहानी जेम्स कैमेरॉन अपने सिनेमा के माध्यम से हमसे कहने वाले हैं। हमारी संस्कृति में जल का अहम महत्व है लेकिन हमने कभी भी ऐसी कहानियां कहने में विश्वास नहीं किया। हमने हमेशा वही कहानी कही जो लोगों को बेवकूफ बनाती रही। जो लोगों को मसाला देती रही। ज्ञानवर्धक और गहरे अर्थ वाली कहानियां हमने कही नहीं। जबकि हमारे इतिहास में हमारे ग्रंथो में सबकुछ लिखा है। इसके अलावा जेम्स कैमेरॉन ने भी एक बार ये बात कही थी कि उन्होंने भारतीय अध्यात्म से कई प्रेरणाएं अपनी फिल्म बनाने के लिए ली हैं। यही कारण हैं कि बॉक्स ऑफिस पर जेम्स कैमेरॉन की फिल्म छाती हैं क्योंकि वो संस्कृति और गहरे अर्थ की बात करते हैं। अवतार 2 को 16 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा।