नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) जब से अयोध्या में आयोजित प्रभु रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से वापस आये हैं, तब से लगातार विवादों में घिरे हुए हैं। दरअसल, अयोध्या से लौटने के बाद आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट को लाइक किया था, जिसे नफरती और हिंदू विरोधी बताया जा रहा है, जिसमें प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को शोक की तरह दर्शाया गया था। जब इंटरनटे यूजर ने पोस्ट पर आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) के लाइक को नोटिस किया तो एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि बाद में आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) ने पोस्ट पर से अपना लाइक हटा लिया था लेकिन तब तक विवाद बढ़ चुका था और लगातार लोग कह रहे थे कि आयुष्मान को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में बुलाना ही गलत था।
View this post on Instagram
ये तो थी एक बात, लेकिन लगातार ये विवाद बढ़ता ही जा रहा है और इसकी कड़ियां जुड़ती जा रही हैं। इसी कड़ी में अब आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ”दिल दिल पाकिस्तान” गाते नजर आ रहे हैं और पीछे बैकड्रॉप में स्क्रीन पर पाकिस्तानी झंडा नजर आ रहा है। अब इस वीडियो को देखकर लोग दावा कर रहे हैं कि ये पाकिस्तान की है और एक्टर पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान गए थे, उन्होंने ”दिल दिल पाकिस्तान गाया।” यूजर्स एक्टर पर पाकिस्तान से प्रेम करने का आरोप लगाते हुए उनके प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने की निंदा करते दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर चल रही इस जंग के बीच हमने इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए इस वीडियो की जब पड़ताल की तो पाया कि आयुष्मान खुराना कभी पाकिस्तान नहीं गए और न ही उन्होंने पाकिस्तान में कोई कॉन्सर्ट किया। अब आप सोच रहे होंगे कि जब पाकिस्तान नहीं गए तो आखिर इस वीडियो में जो ‘दिल दिल पाकिस्तान’ गा रहा है वो कौन है?
दरअसल, वीडियो में ‘दिल दिल पाकिस्तान’ गाने वाला ये शख्स आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ही हैं। उनके बगल में उनके भाई अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) भी स्टेज पर नजर आ रहे हैं। लेकिन ये वीडियो पाकिस्तान नहीं बल्कि दुबई की है जहां साल 2017 में आयोजित एक कॉन्सर्ट में आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) ने लाइव परफॉर्म किया था। इस दौरान आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने सभी एशियाई देशों को ट्रिब्यूट दिया था जिसमें बंग्लादेश, श्रीलंका, भारत और पाकिस्तान जैसे देश शामिल थे। इस वीडियो में आयुष्मान ने न सिर्फ ‘दिल दिल पाकिस्तान’ गाया है बल्कि ‘चक दे इंडिया’ भी गाया है। लेकिन फ़िलहाल सोशल मीडिया पर एक्टर के इस वीडियो के महज ‘दिल दिल पाकिस्तान’ वाले पार्ट को वायरल किया जा रहा है और दावा किया रहा है कि ये आयुषमान खुराना (Ayushmann Khurrana) के पाकिस्तान विजिट का वीडियो है। जबकि ये दावे हमारी पड़ताल में सरासर झूठ साबित हुए।