नई दिल्ली। टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले छोटे पर्दे के शो ”अनुपमा” में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के कल के एपिसोड में आपने देखा था कि वनराज अपने आप को मानसिक तौर पर ठीक करने के लिए रिहैब सेंटर चला जाता है। वहीं दूसरी तरफ तोषु और किंजल भी जाने वाले हैं। इस सब से बा बहुत परेशान है और अब बा ने डिंपी को टीटू के साथ देखकर बवाल खड़ा कर दिया है। बा डिंपी पर चरित्रहीन होने और टीटू के साथ नैन-मटक्का करने का आरोप लगाती है। अब चलिए बताते हैं आपको शो के आज आने वाले एपिसोड की कहानी।
View this post on Instagram
बा ने खड़ा किया हंगामा
अनुपमा में आज का एपिसोड शुरू होता है बा के हंगामे से। डिंपी को टीटू के साथ देखकर बा उसपर तरह-तरह के लांछन लगाकर चरित्रहीन बुलाती है। बा कहती है कि-”अभी समर को गए 2 महीने भी नहीं हुए और तू पराये मर्द के साथ गुलछर्रे उड़ा रही है। तुझे शर्म नहीं आती पराये मर्द के साथ आंख-मिचोली करते हुए।” इसपर डिंपी बा को समझाने की कोशिश करती है कि वो बस दरवाजा जाम हो गया था उसे खोलने की कोशिश कर रही थी जिसमें टीटू उसकी मदद कर रहा था। लेकिन बा उसकी एक नहीं सुनती और तरह-तरह की अपमानजनक बातें उसे सुनाती है। सभी घरवाले भी बा को समझाने की कोशिश करते हैं पर बा किसी की एक नहीं सुनती है।
View this post on Instagram
अनुपमा ने दिया डिंपी का साथ
बा डिंपी को सुना ही रही होती है कि इस सब के बीच अनुज और अनुपमा की एंट्री होती है। अनुपमा को देखकर डिंपी भागकर उसके गले लगती है और कहती है कि उसने कुछ नहीं किया। अनुपमा डिंपी का साथ देती और बा को समझाने की कोशिश करती है। जिसपर बा उससे कहती है कि- ”माना अभी कुछ नहीं हुआ है लेकिन कल को इसका कोई चक्कर चल गया तो।” जिसपर अनुपमा कहती है कि चल गया तो डिंपी की मर्जी। इतनी बड़ी जिंदगी है अकेले तो नहीं काट सकती न।
View this post on Instagram
डिंपी की वजह से बा का बीपी हाई
इसके बाद डिंपी से बा कहती है कि वो कही नहीं जाएगी, घर में ही रहेगी। इतना सब सुनकर डिंपी भी अपना आपा खो देती है। जिसके बाद डिंपी और बा में जमकर बहस हो जाती है। इस सब के बीच बा का बीपी हाई हो जाता है और वो बेहोश हो जा जाती है। बा के बेहोश हो जाने से सभी परेशान हो जाते हैं। डॉक्टर ने बा की कंडीशन को मॉनिटर करने बोला है। बा को देखकर किंजल अमेरिका जाने का फैसला बदलने के बारे में सोचती है लेकिन तोषु उसे ऐसा करने नहीं देता है। अनुपमा तोषु से कहती है- जहां जाना है जाओ अपने बा-बापूजी के पास मैं हूं।
View this post on Instagram
बा को हुई दिल की बीमारी
अनुपमा के कल के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज अनुपमा को बताता है कि बा की कंडीशन अच्छी नहीं है। उनका हार्ट ठीक से पंप नहीं कर रहा। डॉक्टर ने बताया है कि बा को दवा से ज्यादा केयर की जरुरत है। उधर तोषु-किंजल देश छोड़कर जा रहे होते हैं। अनुपमा और सभी घरवाले उन्हें विदा कर रहे होते हैं कि तभी बा आती है। अब इसके आगे क्या तोषु-किंजल जाएंगे या बा की तबियत और बिगड़ेगी… ये सब आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।