मनोरंजन
Shark Tank India: शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल को लेकर बुरी खबर, अस्पताल में भर्ती
Shark Tank India: शो के दूसरे सीजन में अनुपम मित्तल, पीयूष बसंल, विनीता सिंह, नमिता थापर, अमन गुप्ता अमित जैन में नजर आ रहे हैं। लगभग हर दिन ही शो किसी न किसी वजह से चर्चा में आ जाता है। अब एक बार फिर शो चर्चा में है। हालांकि इस बार शो के चर्चा में रहने की वजह कोई अच्छी खबर नहीं है। शो में बतौर जज नजर आने वाले अनुपम मित्तल को लेकर एक परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है। तो चलिए आपको बताते हैं क्या है वो खबर…
नई दिल्ली। सोनी टीवी पर आने वाले शार्क टैंक इंडिया शो को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। अब इस शो (शार्क टैंक इंडिया) का दूसरा सीजन भी आ चुका है। शो में दूर-दूर से लोग अपने बिजनेस आइडिया लेकर आते हैं। शो के जजों को अगर आए हुए कंटेस्टेंट का आईडिया पसंद आता है तो वो उसे लेकर डील कर लेते हैं। शो के दूसरे सीजन में अनुपम मित्तल, पीयूष बसंल, विनीता सिंह, नमिता थापर, अमन गुप्ता अमित जैन में नजर आ रहे हैं। लगभग हर दिन ही शो किसी न किसी वजह से चर्चा में आ जाता है। अब एक बार फिर शो चर्चा में है। हालांकि इस बार शो के चर्चा में रहने की वजह कोई अच्छी खबर नहीं है। शो में बतौर जज नजर आने वाले अनुपम मित्तल को लेकर एक परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है। तो चलिए आपको बताते हैं क्या है वो खबर…
बता दें, शो शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 (Shark Tank India) के जज अनुपम मित्तल अस्पताल में भर्ती हैं। उनके हाथ में चोट आई है। खुद सोशल मीडिया पोस्ट कर उन्होंने इसकी जानकारी फैंस के बीच शेयर की है।
View this post on Instagram
शो शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 (Shark Tank India) के जज अनुपम मित्तल ने जो सोशल मीडिया पोस्ट किया है उसमें उन्हें बैड पर लेटा हुआ देखा जा सकता है। इस सोशल मीडिया पोस्ट में उनकी कुछ तस्वीरें दिखाएं गई हैं जिनमें उनके हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ दिखाई दे रहा है। सर्जरी के बाद भी उनके चेहरे पर स्माइल ये बता रही है कि वो जल्द ठीक होकर वापसी करेंगे। एक तस्वीर में वो मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। अनुपम मित्तल ने अपनी तस्वीरें शेयर करने के साथ ही कैप्शन भी लिखा है।
क्या लिखा है अपनी पोस्ट में…
अपनी इस सोशल मीडिया पोस्ट में अनुपम मित्तल ने लंबा चौड़ा नोट लिख अपनी सेहत का अपडेट दिया। अनुपम मित्तल ने कैप्शन में लिखा, ‘जब मंजिल दूर होने लगे तो अपनी मेहनत से आगे बढ़ो’। आगे उन्होंने लिखा कि काफी सालों से वो खुद को शेप में लाने के लिए कोशिशों में जुटे हुए हैं लेकिन जैसे ही वो लक्ष्य के पास पहुंचते हैं तो मंजिल उन्हें फिर से पीछे धकेल देती है। फिलहाल अनुपम मित्तल के चाहने वाले उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।