
नई दिल्ली। टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें, एक्ट्रेस की सेहत खराब हो गई है जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस बेड पर लेटी हुई नजर आ रही है। तस्वीर में एक्ट्रेस हाथ से ओके का साइन दे रही है और उनके चेहरे पर स्माइल भी है लेकिन एक्ट्रेस के दोनों हाथों में लगी पट्टी से साफ पता चल रहा है कि वो ठीक नहीं है।
यहां देखें एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पोस्ट
View this post on Instagram
क्या हुआ है एक्ट्रेस को…
एक्ट्रेस ने अपने इस सोशल मीडिया पोस्ट के साथ इस बात का भी खुलासा किया है कि उन्हें क्या हुआ है। अपने इस सोशल मीडिया पोस्ट पर एक्ट्रेस ने लिखा है कि उन्हें किडनी में इन्फेक्शन हो गया है। इसी कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। एक्ट्रेस ने बताया है कि उनका इलाज चल रहा है और अब वो ठीक हैं।
टीवी के इन सीरियलों में आ चुकी है नजर
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में नायरा का किरदार निभाकर लोगों के बीच चर्चा में आने वाली एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और भी कई सीरीयलों में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2013 में ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचोली में’ से की थी। इसमें शिवांगी जोशी ने निशा का किरदार निभाया था लेकिन एक्ट्रेस को लोकप्रियता बेगूसराय में पूनम की भूमिका से मिली। इसके अलावा एक्ट्रेस ‘बालिका वधू 2’, ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में भी नजर आ चुकी है।