
नई दिल्ली। शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान कहे जाते हैं। एक्टर अपनी जिंदगी के कीमती 30 साल बॉलीवुड को दे चुके हैं। एक्टर की पत्नी गौरी खान भी बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस में से एक है। भले ही गौरी खान अब एक्टिंग दुनिया से दूर हैं लेकिन अब भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है। फैंस उन पर और उनके पूरे परिवार पर प्यार बरसाते हैं। अगर आप भी किंग खान फैमिली के चाहने वाले हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। खबर है कि एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ लखनऊ में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
क्या है पूरा मामला
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ शिकायत मुंबई के रहने वाले किरीट जसवंत शाह ने दर्ज कराई है। जसवंत शाह का कहना है कि उन्होंने तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड लखनऊ में एक फ्लैट खरीदा था। इस फ्लैट की कीमत करोड़ों में थी। जसवंत शाह ने बताया कि वो इस फ्लैट के लिए 86 लाख रुपये दे चुका हैं लेकिन बावजूद इसके उन्हें फ्लैट नहीं दिया गया है।
शख्स जसवंत शाह का कहना है कि उन्होंने तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड के सीएमडी अनिल कुमार तुलसियानी और डायरेक्टर महेश तुलसियानी के खिलाफ तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई ही है साथ ही उन्होंने शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है। शख्स जसवंत शाह का कहना है कि उन्होंने गौरी खान के खिलाफ शिकायत इसलिए दर्ज कराई है क्योंकि गौरी खान इस कंपनी की ब्रांड एम्बेस्डर है।
इस धाराओं में दर्ज हुआ है मामला
जसवंत शाह की शिकायत पर पुलिस ने तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड के सीएमडी अनिल कुमार तुलसियानी, डायरेक्टर महेश तुलसियानी और गौरी खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। तीनों के खिलाफ धारा 409 के तहत मामला दर्ज हुआ है। हालांकि अभी तक इस मामले में एक्ट्रेस गौरी खान का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। अब देखना होगा कि कब गौरी खान इस मामले पर सामने आकर अपनी प्रतिक्रिया देंगी।