नई दिल्ली। अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां साल 2023 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। ये वो फिल्म है जिसका दर्शकों को बेशब्री से इंतज़ार है। इस फिल्म में दर्शकों को खतरनाक एक्शन सीन देखने को मिलने वाले हैं। फिल्म में आपको अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक्शन अवतार में दिखेंगे। इसके अलावा इस फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास ज़फर करने वाले हैं। साल 2022 अक्षय कुमार के लिए ख़ास नहीं रहा है। उनकी कई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही हैं और अब 2023 में उनकी आधे दर्जन से अधिक फिल्म रिलीज़ होने वाली है। हाल ही में कुछ दिन पहले फिल्म की एक अन्य स्टार कास्ट मानुषी छिल्लर की घोषणा हुई थीं, वहीं अब, बड़े मियां छोटे मियां फिल्म से एक अन्य स्टारकास्ट का नाम सामने आया है। इस बार ऐसे किरदार का नाम सामने आया है जो आपके लिए सबसे अहम रहने वाला है। क्योंकि इस बार आपको पता चलेगा कि आखिर कौन बड़े मियां छोटे मियां फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाला है।
Welcoming Kabir @PrithviOfficial to the #BadeMiyanChoteMiyan squad. Get set for the biggest entertainer of 2023!@akshaykumar @iTIGERSHROFF @vashubhagnani @aliabbaszafar @jackkybhagnani @honeybhagnani @iHimanshuMehra @AAZFILMZ #PoojaEntertainment pic.twitter.com/dpP9ldByNL
— Pooja Entertainment (@poojafilms) December 7, 2022
आपको बता दिए पृथ्वीराज सुकुमारन का नाम इस फिल्म के साथ जुड़ गया है। पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में खलनायक विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। उनके किरदार का नाम कबीर होने वाला है। इस खबर के बाद सुकुमारन के फैंस बहुत खुश होने वाले हैं। क्योंकि उनके लिए ये खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है। पृथ्वीराज सुकुमारन साउथ इंडस्ट्री की जाने माने स्टार हैं और उन्होंने कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं इसके अलावा उनके नाम कई अवार्ड्स भी रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म गोल्ड की लोगों ने प्रशंसा की है इसके अलावा जन गण मन जैसे फिल्म करके भी उन्होंने खूब नाम कमाया है।
अब अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और मानुषी छिल्लर के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन का नाम जुड़ना इस फिल्म की स्टारकास्ट को और मजबूत कर देता है। इसके अलावा पृथ्वीराज एक ऐसा कलाकार हैं जो इस किरदार को बखूबी निभाना जानते हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी बघनानी ने कहा है कि पृथ्वीराज सुकुमारन के जुड़ने से फिल्म में सस्पेंस और बढ़ने वाला है। इसके अलावा अली अब्बास ज़फर पहले ही पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ काम करने वाले हैं क्योंकि वो प्रतिभावान हैं और एक्शन पैक्ड फिल्म के लिए वो एक मजबूत किरदार रहने वाले हैं।
फिल्म में पहले ही अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे कलाकार मौजूद थे इसके अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन का विलेन के किरदार में जुड़ना फिल्म को और भी मनोरंजक बना देता है। इसके अलावा पहले ही फिल्म के मेकर्स ने ये वादा किया है कि इस फिल्म में भरपूर एक्शन, ड्रामा और ह्यूमर देखने को मिलने वाला है। अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, मानुषी छिल्लर के साथ फिल्म में अब पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं।