
नई दिल्ली। बादशाह ऐसे सिंगर और रैपर हैं जिनके गानों को हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। अपने गानों से सोशल मीडिया पर अक्सर ही बादशाह छाए रहते हैं। फैन फॉलोइंग के मामले में तो बादशाह का कोई तोड़ नहीं है। इस तगड़ी फैन फॉलोइंग की वजह से ही जब भी उन का कोई गाना रिलीज होता है तो वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगता है। हालांकि बीते दिनों रिलीज हुआ उनका एक गाना ‘सनक’ अब विवादों में फंस गया है। इस गाने ‘सनक’ में कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है साथ ही हिंदुओं के भगवान महादेव का भी नाम लिया गया है। अपने इसी गाने को लेकर बादशाह यूजर्स के निशाने पर बने हुए हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने इस गाने से धार्मिक भावनाएं आहत की है। अपने गाने को लेकर ट्रोल होने और लोगों की नाराजगी को देखने के बाद बादशाह ने इस पर माफी मांगी है। चलिए आपको बताते हैं बादशाह नहीं माफी मांगते हुए क्या कहा है…
अपनी गाने ‘सनक’ को लेकर भड़के लोगों के गुस्से को देखने के बाद सिंगर और रैपर बादशाह सामने आए हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबे चौड़े पोस्ट को लिखकर माफी मांगी है। अपनी पोस्ट में बादशाह ने लिखा है, ‘उनके गाने सनक से कई लोगों की भावनाएं आहत हुई है जिसके लिए वो माफी मांगते हैं। वो किसी को ठेस पहुंचाना नहीं चाहते थे। बादशाह ने कहा कि वो आर्टिस्टिक, क्रिएशन और म्यूजिकल कंपोजिशन को काफी ईमानदारी और उत्साह के साथ लोगों तक पहुंचाते हैं लेकिन मेरे गाने से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं इसके लिए वो माफी मांगते हैं। उन्होंने गाने में बदलाव किए हैं और वो जल्द ही पुराने वर्जन से भी लिरिक्स को बदलेंगे।’
आगे बादशाह ने अपनी पोस्ट में ये कहा कि उन्हें अपने गाने में बदलाव में समय लगेगा और नया वर्जन कुछ समय बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगा। लोगों से अपील करते हुए बादशाह ने लिखा है कि जब तक नया गाना और पुराने गाने के लिरिक्स को बदल नहीं दिया जाता तब तक सभी लोग धैर्य रखें। उन लोगों से वो दिल से माफी मांगते हैं जिनका दिल उन्होंने अनजाने में दुखाया है। आगे बादशाह ने कहा कि वो अपने चाहने वालों को तवज्जो देते हैं और उनसे बेतहाशा प्यार करते हैं।
आपको बता दें, सिंगर बादशाह के हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘सनक’ के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों द्वारा काफी विरोध किया जा रहा है। महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी द्वारा भी बादशाह को जमकर खरी-खोटी सुनाई गई थी। पुजारी ने कहा था कि बादशाह को गाने से महादेव का नाम हटाना चाहिए और उन्हें अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए। अगर वो माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ f.i.r. कराई जाएगी।