newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss OTT 2: ‘बंदी तेरी, रोमांस मेरा’,एल्विश यादव के तीखे कमेंट से बौखला उठे अविनाश सचदेव, फलक का फूटा गुस्सा

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस में हर टास्क खासकर कैप्टेंसी का टास्क हमेशा ही मजेदार होता है। लेकिन इस बार तो हद ही हो गई। एल्विश ने बागडोर संभालते ही घरवालों की नाक में दम करना शुरू कर दिया। उन्होंने अविनाश और फलक से खूब पंगे भी लिए। तो चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा?

नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का फिनाले जैसे-जैसे पास आ रहा है, शो में धमाल का डोज उतना ही बढ़ता जा रहा है। हाल ही में इस शो में यूट्यूबर एल्विश यादव और इन्फ्लुएंसर आशिका भाटिया ने एंट्री मारी थी। एल्विश यादव के आने से शो में होने वाली धमाचौकड़ी डबल हो गई। ऐसे तो बिग बॉस में हर टास्क खासकर कैप्टेंसी का टास्क हमेशा ही मजेदार होता है। लेकिन इस बार तो हद ही हो गई। एल्विश ने बागडोर संभालते ही घरवालों की नाक में दम करना शुरू कर दिया। उन्होंने अविनाश और फलक से खूब पंगे भी लिए। तो चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा?

बिग बॉस ओटीटी 2 में हाल ही में ‘तानाशाही’ टास्क किया गया। इस टास्क में ये था कि अगर एल्विश यादव ये टास्क सफलतापूर्वक करते हैं तो घर के अंदर बतौर कप्तान अपनी जगह सुरक्षित कर पाएंगे। इस टास्क में एल्विश के कहे शब्दों को फलक को दोहराना होता है। इसका पूरा फायदा उठाते हुए यूट्यूबर फलक से कई ऐसी बातें बुलवाते हैं जो अविनाश के खिलाफ थी।

अविनाश और एल्विश में छिड़ी जंग

इसके बाद अविनाश का नंबर आता है उन्हें भी एल्विश की बातों को दोहराना होता है। लेकिन अविनाश ऐसा बिलकुल नहीं करते हैं। फिर दोनों के बीच बहस हो जाती है और एल्विश कहते हैं कि जब अविनाश एलिमिनेट हो जाएगा, तो वह उसकी पीठ पीछे कई काम करेंगे। इसपर अविनाश उन्हें बोलने के लिए कहते हैं कि ऐसा क्या काम करना है तुमको? इसपर एल्विश जवाब देते हैं ‘बंदी तेरी, रोमांस मेरा।’ जाहिर तौर पर एल्विश ये फलक के लिए कहते हैं और इससे फलक काफी गुस्सा हो जाती हैं।

इतना सब होने के बाद फलक जोर से चिल्लाते हुए एल्विश से कहती हैं कि, ‘मेरा नाम मत लो, तुम मेरा नाम क्यों ले रहे हो? आप किसके बारे में बात कर रहे हैं?’ इसके पर एल्विश कहते हैं कि, ‘मैंने किसी का नाम नहीं लिया।’ अविनाश कुर्सी से उठकर एल्विश की तरफ बढ़ते हैं। लेकिन बीच में अभिषेक आ जाते हैं और उनको शांत करने की कोशिश करते हैं।