
नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का फिनाले जैसे-जैसे पास आ रहा है, शो में धमाल का डोज उतना ही बढ़ता जा रहा है। हाल ही में इस शो में यूट्यूबर एल्विश यादव और इन्फ्लुएंसर आशिका भाटिया ने एंट्री मारी थी। एल्विश यादव के आने से शो में होने वाली धमाचौकड़ी डबल हो गई। ऐसे तो बिग बॉस में हर टास्क खासकर कैप्टेंसी का टास्क हमेशा ही मजेदार होता है। लेकिन इस बार तो हद ही हो गई। एल्विश ने बागडोर संभालते ही घरवालों की नाक में दम करना शुरू कर दिया। उन्होंने अविनाश और फलक से खूब पंगे भी लिए। तो चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा?
Game Master Abhishek & Master of Wisdom Pooja discuss everyone’s twisted strategies!?
Khulne waale hai ghar ke raaz!?
Don’t miss out, watch #BBOTT2 24 hours live feed on #JioCinema for free!https://t.co/Nfmj7B7MFL#BBOTT2 #BBOTT2onJioCinema #PoojaBhatt #AbhishekMalhan pic.twitter.com/qDHNkFHAS5
— JioCinema (@JioCinema) July 20, 2023
बिग बॉस ओटीटी 2 में हाल ही में ‘तानाशाही’ टास्क किया गया। इस टास्क में ये था कि अगर एल्विश यादव ये टास्क सफलतापूर्वक करते हैं तो घर के अंदर बतौर कप्तान अपनी जगह सुरक्षित कर पाएंगे। इस टास्क में एल्विश के कहे शब्दों को फलक को दोहराना होता है। इसका पूरा फायदा उठाते हुए यूट्यूबर फलक से कई ऐसी बातें बुलवाते हैं जो अविनाश के खिलाफ थी।
#Livefeed
Dictatorship Task #Elvish – Falaq Ji Boliye I Love You#FalaqNaaz – I Love You To Kabhi na bolu,Interest he nhi haiElvish- isko aap itna jyada seriously mat lijiye aapke jaiso ko to main dekhta bhi nahi hu bahar#BiggBoss #BiggBossOTT2 pic.twitter.com/L89wAXgtdM
— BiggBoss24x7 (@BiggBoss24x7) July 18, 2023
अविनाश और एल्विश में छिड़ी जंग
इसके बाद अविनाश का नंबर आता है उन्हें भी एल्विश की बातों को दोहराना होता है। लेकिन अविनाश ऐसा बिलकुल नहीं करते हैं। फिर दोनों के बीच बहस हो जाती है और एल्विश कहते हैं कि जब अविनाश एलिमिनेट हो जाएगा, तो वह उसकी पीठ पीछे कई काम करेंगे। इसपर अविनाश उन्हें बोलने के लिए कहते हैं कि ऐसा क्या काम करना है तुमको? इसपर एल्विश जवाब देते हैं ‘बंदी तेरी, रोमांस मेरा।’ जाहिर तौर पर एल्विश ये फलक के लिए कहते हैं और इससे फलक काफी गुस्सा हो जाती हैं।
Dictator’s direct attack!⚔️
Elvish ne lagaye ek teer se do nishaane!
Watch the #BBOTT2 24 hours live feed on #JioCinema for free!https://t.co/Nfmj7B7eQd#BBOTT2 #BBOTT2onJioCinema #BiggBossOTT2 #ElvishYadav #ManishaRani pic.twitter.com/FPs6sJj8DW
— JioCinema (@JioCinema) July 19, 2023
इतना सब होने के बाद फलक जोर से चिल्लाते हुए एल्विश से कहती हैं कि, ‘मेरा नाम मत लो, तुम मेरा नाम क्यों ले रहे हो? आप किसके बारे में बात कर रहे हैं?’ इसके पर एल्विश कहते हैं कि, ‘मैंने किसी का नाम नहीं लिया।’ अविनाश कुर्सी से उठकर एल्विश की तरफ बढ़ते हैं। लेकिन बीच में अभिषेक आ जाते हैं और उनको शांत करने की कोशिश करते हैं।