नई दिल्ली। एक्ट्रेस क्रिसैन परेरा को लेकर कुछ महीने पहले खबर आई थी कि उन्हें दुबई में एक ड्रग्स केस के मामले गिरफ्तार कर लिया गया है। अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस को जेल से रिहा कर दिया गया है और एक्ट्रेस वापस अपने घर मुंबई लौट आई हैं। क्रिसैन परेरा इसी साल 1 अप्रेल से दुबई के शारजाह जेल में बंद थीं। एक्ट्रेस को अवार्ड ट्रॉफी में ड्रग्स भरकर ले जाने के मामले में शारजाह एयरपोर्ट पर अरेस्ट किया गया था। अब जेल से रिहा होने के बाद क्रिसैन वापस मुंबई लौट आईं हैं। रिहाई के बाद अब एक्ट्रेस मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फासलकर से मुलाकात करेंगी।
View this post on Instagram
क्रिसैन परेरा के इतने महीनों बाद वापस मुंबई लौटने पर उनके भाई केविन परेरा ने ख़ुशी जाहिर की है। केविन ने अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में क्रिसैन और केविन एक दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ केविन ने कैप्शन में लिखा है- ‘क्रिसैन आखिरकार वापस लौट आई है और हमासे मिली… मुझे पता है कि मैंने जून में एलान किया था कि वो वापस आ जाएगी, लेकिन इसमें थोड़ा ज्यादा वक्त लग गया और अंत में लौट आई है।’
View this post on Instagram
क्या है पूरा मामला ?
मुंबई क्राइम ब्रांच ने इसी साल अप्रेल में ड्रग-तस्करी के मामले में एक्ट्रेस क्रिसैन परेरा को फसाने के आरोप में दो दोषियों को गिरफ्तार किया था। इन दो दोषियों में बोरीवली स्थित एक बेकरी के मालिक एंथोनी पॉल (35 साल) और उनके साथी बैंकर राजेश बोभाटे (34 साल) का नाम शामिल है।
View this post on Instagram
जबरन फंसाई गईं एक्ट्रेस
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने दुबई जाने से पहले तीन लोगों को अवॉर्ड की ट्रॉफियों में ड्रग्स छिपाकर दिया था। उन्होंने 2 अन्य लोगों को केक में छिपकर भी ड्रग्स दिया था। क्रिसैन परेरा समेत दो अनजान लोग इस जाल में फंस गए बाकि के तीन लोग शारजाह पुलिस से बचकर निकलने में सफल रहे।