नई दिल्ली। वरुण धवन उन एक्टर में जाने जाते हैं जिन्होंने अपनी कॉमेडी से ही तो लोगों का दिल जीता ही है। साथ ही अपनी सीरियस फिल्मों से दर्शकों एक मन को मोहा है। फिल्म इंडस्ट्री में वरुण धवन की फिल्म बड़ी फिल्म की तरह रिलीज़ होती है। वरुण धवन और जान्हवी कपूर की नई फिल्म बवाल सिनेमाघर में रिलीज़ होने वाली है। अगर हम इस साल की बड़ी फिल्मों के बारे में बात करेंगे तो उसमें वरुण धवन की फिल्म बवाल का नाम शामिल होगा। जो कि वरुण धवन और जान्हवी कपूर एक साथ करने वाले हैं। इस फिल्म का दर्शक लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे हैं और इस फिल्म के बारे में काफी चर्चाएं भी हो चुकी हैं। लेकिन बवाल फिल्म की रिलीज़ डेट को अब बदल दिया गया है। वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म की नई रिलीज़ डेट क्या है ? यहां हम आपको बताने वाले हैं।
#BAWAAL releasing on 6th October 2023
First time teaming up with Janhvi ma’am and
Excited to team up with the National Award winning team of #SajidNadiadwala Sir & @niteshtiwari22 Sir! @NGEMovies @earthskynotes @ashwinyiyer #Wardhanadiadwala— VarunDhawan (@Varun_dvn) March 22, 2023
वरुण धवन जान्हवी कपूर की फिल्म बवाल को अप्रैल के महीने में पहले रिलीज़ होना था। इस फिल्म की रिलीज़ डेट अब अप्रैल से बढ़ा दी गई है। पहले भी ऐसी चर्चाएं हो रही थीं, कि शायद इस फिल्म की रिलीज़ डेट बढ़ाया जाए। वहीं अब खबरों के अनुसार फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। अब फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज़ न होकर 6 अक्टूबर को रिलीज़ की जाएगी।
आपको बता दें अगस्त 2022 में इस फिल्म की शूटिंग पोलैंड में जान्हवी कपूर और वरुण धवन ने पूरी की थी। इस फिल्म को साजिद नाडियावाला बना रहे हैं इसके अलावा नितेश तिवारी ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। इससे पहले इस जोड़ी ने छिछोरे जैसी फिल्म से काफी नाम कमाया है। नितेश तिवारी को उनकी फिल्म छिछोरे के लिए काफी पसंद किया गया था।
ऐसा बताया जा रहा है कि नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट मिलने वाला है। दर्शकों से जुड़ा हुआ कंटेंट ये फिल्म देने वाली है। इसके अलावा हमने देखा है कैसे वरुण धवन उन फिल्म को दर्शकों के सामने पेश करने की कोशिश करते हैं जो आज की ऑडियंस से जुड़ती हो। फिल्म को टेक्निकल स्तर पर और भी मजबूत बनाने के लिए फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाया गया है। मेकर्स का मानना है कि वो दर्शकों के सामने बेस्ट वर्ज़न लेकर जाना चाहते हैं जिसको लेकर वो टेक्निकल लेवल पर कोई भी कमी नहीं लाना चाहते हैं।