newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BC Aunty: बिग बॉस के घर में होने जा रही BC आंटी की एंट्री!, संजय लीला भंसाली संग कर चुकी है काम

BC Aunty: हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव और एक्ट्रेस एंड इन्फ्लुएंसर आशिका भाटिया बतौर वाइल्ड कार्ड सदस्य दाखिल हुए हैं। अब इस लिस्ट में एक और नाम सामने आ रहा है जो इस सीजन में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नजर आएगा।

नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले अगले महीने 13 अगस्त को होने वाला है। इससे पहले शो के मेकर्स शो में धड़ाधड़ वाइल्ड कार्ड एंट्रीज करवा रहे हैं। अभी हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव और एक्ट्रेस एंड इन्फ्लुएंसर आशिका भाटिया बतौर वाइल्ड कार्ड सदस्य दाखिल हुए हैं। अब इस लिस्ट में एक और नाम सामने आ रहा है जो इस सीजन में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नजर आएगा। जी हां, सोशल मीडिया पर BC आंटी के नाम से मशहूर स्नेहिल दीक्षित मेहरा अब बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली हैं। शो के मेकर्स ने उनके नाम पर मुहर भी लगा दी है। तो चलिए आपको बताते हैं कौन है सोशल मीडिया की फेमस BC आंटी?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Snehil Mehra (@bcaunty)

स्नेहिल मेहरा एक एक्ट्रेस, कंटेंट क्रिएटर, इन्फ्लुएंसर, राईटर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। वह एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी की कंटेंट हेड भी रह चुकी हैं। स्नेहिल सोशल मीडिया पर ‘BC आंटी’ के नाम से मशहूर हैं। सोशल मीडिया पर इनके वीडियोज काफी पॉपुलर हैं।

संजय लीला भंसाली संग किया काम

स्नेहिल मेहरा ने बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के असोसिएट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Snehil Mehra (@bcaunty)

लॉकडाउन के दौरान पॉपुलैरिटी

कोविड काल में लॉकडाउन के दौरान स्नेहिल का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में क्वारंटीन जोशी, कोविड अवस्थी, कोरोना पाल सिंह और आत्मनिर्भर केलावाला जैसे नाम थे। इस वीडियो ने स्नेहिल को रातोंरात ‘बीसी आंटी’ के नाम से मशहूर कर दिया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Snehil Mehra (@bcaunty)

सोशल मीडिया पर ‘बीसी आंटी’ बनकर लोगों को गुदगुदाने वाली स्नेहिल बिग बॉस के घर में क्या कमाल दिखाती हैं ये देखना वाकई दिलचस्प होगा।