newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Miss Universe 2023: 90 देशों की सुंदरियां लेंगी मिस यूनिवर्स कंपीटीशन में हिस्सा, भारत को रिप्रेजेंट कर रहीं हैं ये मॉडल, जानें इवेंट से जुड़ी हर डिटेल

Miss Universe 2023: मिस यूनिवर्स कंपीटीशन अल साल्वाडोर की राजधानी सैन साल्वाडोर में जोस एडोल्फ़ो पिनेडा एरिना में होगा। इस एरिना में एक साथ 13,000 लोग शामिल हो सकते हैं। नेशनल कॉस्ट्यूम कंपीटीशन 16 नवंबर को रात 9 बजे ही हो चुका है। मिस यूनिवर्स कंपीटिशन का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।

नई दिल्ली। फैशन, स्टाइल और खूबसूरती में अपना खासा इंट्रेस्ट रखने वालों को हर साल मिस यूनिवर्स कंपीटीशन का बेसब्री से इंतजार रहता है। अब उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि अब 18 नवंबर को अल साल्वाडोर में मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता होने वाली है। इस बार इस कंपीटिशन में 90 देशों की सुंदरियां हिस्सा लेंगी। मिस यूनिवर्स 2023 कंपीटिशन में मिस डीवा 2023 इंडिया को रिप्रेजेंट करेंगी। बता दें कि मिस यूनिवर्स कंपीटीशन अल साल्वाडोर की राजधानी सैन साल्वाडोर में जोस एडोल्फ़ो पिनेडा एरिना में होगा। इस एरिना में एक साथ 13,000 लोग शामिल हो सकते हैं। नेशनल कॉस्ट्यूम कंपीटीशन 16 नवंबर को रात 9 बजे ही हो चुका है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Miss Diva (@missdivaorg)

मिस यूनिवर्स कंपीटिशन का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। टेलीमुंडो इसे अमेरिका में स्पेनिश में टेलीकास्ट करेगा, जबकि द रोकू चैनल इसके लिए स्ट्रीमिंग एक्सेस की पेशकश करेगा। वहीं भारत में आप मिस यूनिवर्स 2023 के फ़ाइनल कंपीटिशन को 19 नवंबर की सुबह 6:30 बजे से मिस यूनिवर्स के यूट्यूब चैनल और एक्स अकाउंट पर देख पाएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Miss Diva (@missdivaorg)

भारत को प्रेजंट करेंगी ये मॉडल

72वीं मिस यूनिवर्स कंपीटिशन में श्वेता शारदा भारत को प्रेजेंट करेंगी। बता दें कि श्वेता ने मिस डीवा यूनिवर्स 2023 का ख़िताब अपने नाम किया था। श्वेता ने इंदिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। 22 वर्षीय श्वेता चंडीगढ़ से हैं। वो एक मॉडल और डांसर हैं। श्वेता डांस दीवाने, डांस प्लस और डांस इंडिया डांस जैसे कई टीवी रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। इतना ही नहीं श्वेता को रियलिटी शो झलक दिखलाजा के कोरियोग्राफर के तौर पर भी साइन किया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Miss Diva (@missdivaorg)

अलग-अलग लेवल्स के तहत होगा सिलेक्शन

मिस यूनिवर्स के सिलेक्शन के लिए पार्टिसिपेंट्स को इस बार अलग-अलग लेवल से गुजरना होगा। इसमें पर्सनल स्टेटमेंट, इंटरव्यू, इवनिंग गाउन्स और स्विमवीयर में प्रेजेंटेशन शामिल हैं। 18 नवंबर को होने वाले इस मोस्ट अवेटेड कंपीटीशन को जेनी माई जेनकिंस और मारिया मेननोस और फॉर्मर मिस यूनिवर्स ओलिविया कुल्पो होस्ट करेंगे। 12 बार के फेमस ग्रैमी विनर जॉन लीजेंड अपने म्यूजिक से इस खूबसूरत महफिल में चार चांद लगाएंगे।