
नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि राखी कहती है कि काव्या भी आपकी बहू है लेकिन उसपर आपका जोर नहीं चलता है। ये बात सुनकर वनराज भड़क जाता है। वो काव्या को फोन करता है लेकिन काव्या फोन नहीं करती। वनराज काव्या के शूटिंग सेट पर पहुंचकर हंगामा करता है और मोहित से बदसलूकी करती है। उधर माया बरखा को गलत साबित कर देती है।
काव्या वनराज को सुनाएगी खरी-खोटी
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या का गुस्सा सातवें आसमान पर है। वो पहले तो खूब रोती है और फिर वनराज को सुनाती है। काव्या कहती है कि वनराज के लिए मैंने खुद को बदल लिया, लेकिन वनराज मेरे लिए एक दिन खुद को नहीं बदल सका। इसे मेरा मेकअप दिखता है लेकिन मेरी मेहनत नहीं। मुझे घर पर रहना चाहिए था, लेकिन काम भी जरूरी है। काम नहीं होगा तो घर कैसे चलेगा। अगर तोशू गिर गया, तो मेरी क्या गलती। काव्या खूब रोती है और बाबूजी उसे चुप कराते हैं। वनराज माफी मांगता है लेकिन काव्या उसे ताना मारती है और कहती है कि अब से वो अपने काम के बारे में किसी को नहीं बताएगी। काव्या की बात सुनकर बा कहती है कि सबको अपनी पड़ी है, घर में एक मरीज भी है लेकिन काव्या तोशू की जिम्मेदारी लेने से मना कर देती है और राखी भी कहती है कि किंजल भी तोशू की जिम्मेदारी नहीं लेगी।
बा का हाईवोल्टेज ड्रामा
बा सुबह-सुबह ही अनुपमा के घर पहुंच जाती है और उसके पैरों में गिर जाती है। बा कहती है कि मेरी बद्दुआ मुझे ही लग गई। आज मेरा घर बिखर रहा है और उसे तेरी जरूरत है। वनराज कहता है कि ऐसा कुछ नहीं है, बा इमोशनल हो गई है। बा अनुपमा के सामने गिड़गिड़ाती है और साथ चलने की भीख मांगती है। अनुज नहीं चाहता कि अनुपमा जाए लेकिन एक बार अनुपमा जाने के लिए राजी हो जाती है, ये बात अनुज को पसंद नहीं आती। आने वाले एपिसोड में माया अनुज के करीब जाने की कोशिश करेगी, और अनुज खुद अनुपमा से दूरी बना लेगा।