newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

TV Serial: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की ‘बा’ का जन्मदिन है आज, गरीबी की वजह से बीच में छोड़ दी थी पढ़ाई, जानें कैसे की पूरी

TV Serial: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ओम शिवपुरी उनके पति है। सुधा शिवपुरी और ओम शिवपुरी ने थिएटर से लेकर कई फिल्मों तक साथ काम किया। फिल्मों के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ। इनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प है।

नई दिल्ली। अगर आप टीवी शो के दिवाने है तो आपको ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की प्यारी सी ‘बा’ तो याद ही होंगी? कई पीढ़ियों वाले इस शो में पुरखिन ‘बा’ का किरदार निभा रही अभिनेत्री सुधा शिवपुरी का आज जन्मदिन है। इस शो के जरिए वह घर-घर में बा के रूप में पहचानी जाने लगीं। टीवी जगत की दुनिया में पहचान बनाने से पहले सुधा शिवपुरी रंगमंच की दुनिया में भी बड़ा नाम रही हैं। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ओम शिवपुरी उनके पति है। सुधा शिवपुरी और ओम शिवपुरी ने थिएटर से लेकर कई फिल्मों तक साथ काम किया। फिल्मों के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ। इनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। आइए जानते हैं…

सुधा ने की पढाई पूरी

अभिनेत्री सुधा शिवपुरी का जन्म 14 जुलाई, 1937 को इंदौर में हुआ था। ओम शिवपुरी और सुधा शिवपुरी की मुलाकात आल इंडिया रेडियो में हिस्सा लेने के दौरान हुई। धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को जानने लगे। हम आपको बता दें कि उस समय सुधा शिवपुरी के परिवार की आर्थिक हालात ठीक नहीं थी। इसलिए, वह अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देना चाहती थीं। मगर ओम शिवपुरी ने उन्हें प्रेरित किया और सुधा ने अपना बीए पूरा किया। ग्रेजुएशन करने के बाद सुधा भी एनएसडी आ गईं। दरअसल, यह वह दौर था, जब ओम शिवपुरी का रुझान एक्टिंग की ओर ज्यादा बढ़ रहा था। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया।

ओम शिवपुरी और सुधा की शादी

ओम शिवपुरी ने सुधा से कहा कि जब तक मेरे भाई बहनों की शादी नहीं हो जाती, तब तक तुम्हें मेरा इंतजार करना होगा। दूसरी तरफ सुधा की शादी की उम्र हो गई थी और उनके लिए रिश्ते भी आने शुरु हो गए थे। ऐसे में ओम शिवपुरी ने ऐसी तरकीब निकाली ओम शिवपुरी ने सुधा को भी अपने पास दिल्ली बुला लिया और वे भी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का हिस्सा बन गईं। दोनों दिल्ली में साथ में नाटक सीखने लगे। ओम शिवपुरी और सुधा शिवपुरी ने साल 1968 में शादी की। उस वक्त ओम शिवपुरी संघर्ष कर रहे थे। शादी के बाद दोनों ने मिलकर एक थिएटर कंपनी शुरू की।