
नई दिल्ली। टाइगर श्रॉफ आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे है। एक्टर का जन्म 02 मार्च 1990 को मुम्बई में हुआ था। इनके पिता मशहूर एक्टर जैकी श्रॉफ है। बहुत कम लोग जानते है कि टाइगर श्रॉफ का असली नाम जय मेहता श्रॉफ है। अभिनेता ने फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में कदम रखा था, इनकी इस फिल्म में मासूमियत देख कई लड़कियां टाइगर पर अपना दिल हार बैठी और उन्हें अपने सपनों का राजकुमार मान चुकी है। अभिनेता की शानदार एक्टिंग आज उन्हें बॉलीवुड का सुपरस्टार बना चुकी है। आइए एक्टर के जन्मदिन पर जानते उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-
टाइगर है फीटनेस फ्रीक
टाइगर की बात करें तो इनकी शुरुआती पढ़ाई अमेरिकन स्कूल ऑफ़ बॉम्बे ,मुम्बई से हुई थी फिर बाद में इन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी में पढ़ना शुरू किया। बहुत कम लोग जानते है कि टाइगर और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर दोनों एक साथ पढ़े है और उस दौरान टाइगर को श्रद्धा पर क्रश भी था। इस बात का खुलासा खुद टाइगर ने किया था। टाइगर काफी फिटनेस फ्रीक है वह अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते है और अक्सर अपनी एक्सरसाइज और स्टंट के वीडियोज शेयर करते रहते है। उनका यह अंदाज हर किसी को काफी पसंद भी है साथ ही एक्टर के काम और डांस के करोड़ों फैंस भी है।
टाइगर की पर्सनल लाइफ
वहीं टाइगर के पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर ने दिशा पटानी को काफी साल डेट किया। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया था। ये दोनों कपल काफी सुर्खियों में रहते थे। हालांकि, दोनों के रिश्तें के बीच अब दरारें आ गई है, काफी समय से दोनों कपल साथ में नहीं दिखें और खबरों की माने तो दोनों अब अलग हो चुके है। वहीं टाइगर के म्यूजिक वीडियो की बात करें तो “ज़िंदगी आ रहा हूँ मैं”,”चल वहां जाते है”, “बेफ़िक्रा”, किए है।