
नई दिल्ली। भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव इन दिनों छाए हुए हैं क्योंकि एक्टर की फिल्म रंग दे बसंती यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है और एक्टर के बैक टू बैक गाने रिलीज हो रहे है। हाल ही में खेसारी ने हल्का साउंड, गजबे कमर, अपराधी फिल्म का पहला पोस्टर, माहौल बदले दह जैसे गाने रिलीज किए हैं लेकिन अब सिंगर को माता रानी की भक्ति में लीन देखा गया। जल्द ही शारदीय नवरात्रि शुरू होने वाली हैं लेकिन उससे पहले ही खेसारी ने माहौल मातामय बना दिया है और अभी से माता रानी को याद करना शुरू कर दिया है। तो चलिए जानते हैं कि खेसारी कौन सा नया गाना लेकर आए हैं।
नया गाना हुआ रिलीज
खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है और अपने नए गाने की जानकारी दी है। गाने का नाम है- देवी माई से हिला…। गाने में खेसारी बता रहे हैं कि माई के प्रहार से जिला हो या प्रखंड सब कुछ हिल जाता है। साथ ही अच्छे अच्छे पाखंडियों का अहंकार भी टूट जाता है।
View this post on Instagram
गाना बहुत अच्छा है और इससे सुनने के बाद आपकी श्रद्धा भी जाग जाएगी। गाने को खेसारी लाल यादव और डिंपल सिंह ने गाया है। लुक की बात करें तो गाने में खेसारी लाल यादव कुर्ता पजामा और लाल चुनरी ओढ़े दिख रहे हैं जबकि डिंपल से साड़ी पहन रखी है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
गाने को आज सुबह ही रिलीज किया गया है और गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है। एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा-हमर ट्रेंडिंग स्टार के सही सलामत रख्म मईया। एक दूसरे यूजर ने लिखा-प्रखंड हो या जिला खेसारी भैया से ही हिला। एक अन्य ने लिखा-पूरे भोजपुरी इंडस्ट्रीज में खेसारी लाल यादव जैसा कोई एक्टर नहीं है। काम की बात करें तो खेसारी की नई फिल्म अपराधी आ रही है।