
नई दिल्ली। जहां एक ओर इस वीकेंड के वार पर सलमान खान ने टीना दत्ता की क्लास लगाई जिसको लेकर टीना रोती हुई नजर आई जिस पर प्रियंका उन्हें समझाती हैं कि ठीक हैं ऐसा होता हैं। हमारे अच्छे के लिए बताया गया तुम्हारा और उसका सच में फेक लगता हैं। मैंने तुमसे उस वक्त भी कहा था जिसके बाद टीना कहती हैं पूरी इज्जत का कचड़ा हो गया। सब बाहर क्या सोच रहे होंगे। मम्मी क्या सोच रही होंगी जिस पर प्रियंका उन्हें समझाती हैं कि कोई बात नहीं बाहर सब गलत ना सोचे इसलिए समझाते हैं मुझे भी तो हर हफ्ते समझाया जाता हैं क्या कर सकते हैं। वहीं टीना के बाद एमसी स्टैन और अर्चना गौतम को भी काफी फटकार लगी। सलमान खान ने अर्चना को तो खैरात वाली बात भी बोल दी।
the fact that priyanka has never once cried during a weekend ka vaar episode despite being targeted every weekend and now she is taking care of tina aftwr today. she’s the purest soul ever ???#PriyankaChaharChoudhary#PriyAnkit #BB16 #BiggBoss16 pic.twitter.com/1pH0BDEXGo
— samEEra (@sameera_01) January 6, 2023
टीना की मां ने शालीन को बताया गलत
वहीं जैसा कि हमने बताया कि सारे घर वालों के घर से कोई ना कोई आया हैं जिसमें शिव की मां, निमृत के पिता, अब्दु के पिता, प्रियंका के भाई, अर्चना के भाई, दिखाई देने वाले हैं जिसमें निमृत के पिता को यह कहते हुए सुना गया कि प्रियंका ने निमृत का गेम खराब कर रखा हैं वहीं एमसी स्टैन की मां का कहना हैं कि साजिद घर के मास्टर माइंड हैं। वहीं टीना की मां ने कहा कि शालीन, टीना के बारे में बहुत कुछ बोलते हैं तो सलमान खान कहते हैं कि टीना ने भी बहुत कुछ बोला हैं।
PROMO ?
FAMILIES TARGET EACH OTHER ?? TOMORROW EPISODE IS GOING TO BE FIRE ? #ArchanaGautam? #ArchanaGautam #BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss #WeekendKaVaar pic.twitter.com/7fOc6hX84N— Archana Gautam UNIVERSE ?? (@Archana_Gautamm) January 6, 2023
अर्चना के भाई और एमसी स्टैन की मां के बीच बहस
वहीं अर्चना के भाई को कहते हुए सुना गया कि मां के बारे में बोला गया जिस पर एमसी स्टैन की मां कहती हैं कि पहले अर्चना ने ही शुरुआत की थी। जिस पर टीना की मां कहती हैं कि आप उनके गलत में साथ दे रहे हो वहीं एमसी स्टैन की मां का कहना हैं कि वह गलत हैं ही नहीं। वहीं श्रीजिता के होने वाले पति माइकल का कहना हैं कि सबसे अच्छा गेम प्रियंका का हैं वहीं गेम अच्छा खेल रही हैं।