नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म ”डंकी” इस महीने साल के अंत में 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। फिल्म में शाहरुख़ खान के अलावा तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को इंडस्ट्री के धाकड़ और सबके चहेते निर्देशक राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। डंकी को लेकर अब एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है जिसे सुनकर किंग खान के फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। तो आइए जानते हैं डंकी से जुड़ी इस बड़ी अपडेट के बारे में विस्तार से…
डंकी को लेकर आई बड़ी अपडेट
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म डंकी को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुनकर उनके फैंस जरूर ख़ुशी से झूमने लग जाएंगे। दरअसल, पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक ”डंकी” की एडवांस बुकिंग शनिवार, 16 दिसंबर से शुरू होने वाली है जबकि कुछ थिएटर्स में ये बुकिंग शुक्रवार, 15 दिसंबर से ही आंशिक तौर पर शुरू हो जाएगी लेकिन ऑफिशियली फिल्म की एडवांस बुकिंग शनिवार से शुरू होगी।
View this post on Instagram
बता दें कि पिछले सप्ताह से ही विदेशों में डंकी की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। प्री-सेल्स में आशाजनक शुरुआत के साथ, फिल्म को 2.50 मिलियन अमेरिकी डॉलर या उससे अधिक की ओपनिंग मिलने का अनुमान है। विदेशी बाज़ार में इसके 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर के आंकड़े को भी पार करने की संभावना है। अगर पहला सप्ताह फिल्म के पक्ष में रहा तो अपने फर्स्ट वीकेंड में SRK की ये फिल्म विदेशों से 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की कमाई कर सकती है।
View this post on Instagram
क्रिसमस वीक का फायदा
सोमवार से शुरू होने वाली क्रिसमस-न्यू ईयर विंडो, बॉक्स ऑफिस के लिए हमेशा से फायदेमंद साबित होती आई है। ऐसे में अगर सबकुछ पॉजिटिव रहा तो शाहरुख़ खान की डंकी साल 2023 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनकर उभर सकती है।
View this post on Instagram
सालार की एडवांस बुकिंग
बता दें कि, शाहरुख़ खान की फिल्म डंकी की रिलीज के ठीक एक दिन बाद यानी 22 दिसंबर को बाहुबली फेंम साउथ सुपरस्टार की फिल्म ”सालार” भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी विदेशों में जोरों-शोर से चल रही है। ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस में सालार की अब तक 347 स्थानों से 1119 शोज के लिए 22000 के करीब टिकटें बिक चुकी हैं। कुल मिलाकर रिलीज से पहले फिल्म ने 4.94 कोरड़ की शानदार कमाई कर डाली है।
बता दें कि इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं। हालांकि प्रभास की बाहुबली सीरीज के बाद से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई है और एक्टर एक हिट की तलाश में हैं। वहीं शाहरुख़ ने इस साल पहले ”पठान” और फिर ”जवान” जैसे दो हजार करोड़ी मेगा ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार शाहरुख़ खान डंकी के साथ ब्लॉकबस्टर की हैट्रिक लगा पाएंगे या प्रभाष बॉक्स ऑफिस की बाजी मार जाएंगे ? बहरहाल इतना तो तय है कि ये इस साल का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश होने वाला है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।