newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SRK-Suhana: डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले सुहाना खान ने मारा बड़ा हाथ, डैडी शाहरुख संग इस बड़े प्रोजेक्ट में करेंगी काम!

SRK-Suhana: सूत्रों के मुताबिक, अपनी डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले ही सुहाना खान के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है। कमाल की बात ये है कि सुहाना के इस नए प्रोजेक्ट में उनके सुपरस्टार डैडी शाहरुख़ खान भी नजर आएंगे।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान जल्द ही अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं। सुहाना खान जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म में सुहाना ‘वेरोनिका’ का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इन दिनों सुहाना खान मीडिया में छाई हुई हैं। उन्हें एक के बाद एक इवेंट्स में स्पॉट किया जा रहा है। सुहाना अपनी फिल्म ‘द आर्चीज’ के प्रमोशन में भी बीजी हैं। वहीं दूसरी तरफ सुहाना को हाल ही में रिलायंस के नए टीरा ब्यूटी का फेस भी बनाया गया है। अब ऐसे में सुहाना खान को लेकर एक और खबर आ रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

सूत्रों के मुताबिक, अपनी डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले ही सुहाना खान के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है। कमाल की बात ये है कि सुहाना के इस नए प्रोजेक्ट में उनके सुपरस्टार डैडी शाहरुख़ खान भी नजर आएंगे। जी हां, ख़बरों की माने तो सुहाना खान जल्द ही फेमस फिल्ममेकर सुजॉय घोष की थ्रिलर प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं।

सुहाना इस थ्रिलर प्रोजेक्ट में एक स्पाई का रोल प्ले करती हुई दिखेंगी। इसमें उनके साथ उनके सुपरस्टार डैडी शाहरुख़ खान भी नजर आएंगे। सूत्रों की माने तो शाहरुख़ इस फिल्म मे कैमियो नहीं करेंगे बल्कि अहम रोल प्ले करते दिखाई देंगे जो स्पाई बनी सुहाना के कैरक्टर की मदद करेगा। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। ऐसे में फैंस इस प्रोजेक्ट के कन्फर्मेशन का इंतजार कर रहे हैं ताकि वो किंग खान को अपनी बेटी सुहाना के साथ सिल्वर स्क्रीन पर देख सकें।