
नई दिल्ली। फिल्म निर्माता करण जौहर का विवादित शो ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ का आगाज हो चुका है। इस सीजन के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आए थे। पहला एपिसोड ही सुपर-डुपर हिट रहा क्योंकि रणवीर और आलिया ने शो में उन रहस्यों से पर्दा उठाया, जिन्हें जानकर फैंस हैरान हो गए। आलिया ने शो में अपनी सुहागरात के बारे में भी खुलकर बात की। ये बात तो सभी जानते हैं कि हर एपिसोड में अलग-अलग स्टार्स आते हैं। इस बार साउथ की सुपरस्टार समांथा रुथ प्रभु भी नजर आने वाली हैं। अब खबरे हैं कि आमिर खान भी करण के शो का हिस्सा बनेंगे लेकिन शाहरुख खान इस बार शो में नहीं दिखेंगे।
शाहरुख खान नहीं होंगे शो का हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कॉफी विद करण में आमिर खान शिरकत करेंगे। उनके एपिसोड की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। रिपोर्ट की माने तो जल्द ही आमिर वाला एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा। हालांकि खबर ये भी हैं कि इस बार शाहरुख खान शो का हिस्सा नहीं होने वाले हैं। करण ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि शाहरुख इस वक्त पठान की शूटिंग में बिजी हैं और वो फिल्म आने तक मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। एक बार जब पर्दे पर पठान रिलीज होगी तो वैसे ही देश में सुनामी आने वाली है।
शो में दिखने वाले है कई स्टार
बता दें कि पहले खबरें थी कि शाहरुख और आमिर खान एक साथ करण के शो में दिखने वाले हैं लेकिन अब साफ हो गया है कि इस बार शाहरुख शो का हिस्सा होने वाले हैं। ये खबर शाहरुख के फैंस को थोड़ा निराश कर सकती हैं। हालांकि अभी इस बात से भी पर्दा नहीं उठा है कि आमिर खान किसके साथ शो में एंट्री लेंगे। इससे पहले आमिर खान अपनी एक्स वाइफ किरण राव और काजोल के साथ शो में दिख चुके हैं। बता दें कि इस बार विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे, अनिल कपूर, वरुण धवन, अक्षय कुमार, सामंथा रुथ प्रभु, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर दिखने वाले हैं।