newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ट्रेलर से पहले पवन सिंह ने रिलीज किया फिल्म बजरंगी का नया सॉन्ग, ऋतु सिंह के साथ हुए कोजी

Pawan Singh film Bajrangi new song: पोस्टर के बाद से भी फैंस ट्रेलर की डिमांड कर रहे हैं लेकिन उससे पहले मेकर्स ने फिल्म का पहला रोमांटिक गाना रिलीज कर दिया है। एक यूजर ने लिखा- भोजपुरी इंडस्ट्री में एक ही शेर है जिसका नाम पावर स्टार पवन सिंह है।

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह का कोई जवाब नहीं है।एक्टर एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग में भी माहिर हैं और अपने गानों से फैंस का दिल जीत ही लेते हैं। हाल ही में पवन सिंह ने नम्रता मल्ला के साथ मिलकर नया गाना कमर दबादी रिलीज किया है, जिसे सोशल मीडिया पर गाने की तरह ही तड़कता भड़कता रिस्पांस मिला है लेकिन अब पवन सिंह अपना नया लेकर आए आ गए हैं जिसे फुल रिलीज कर दिया है। बता दें कि ये गाना पवन सिंह की फिल्म बजरंगी का है।तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।

 

रोमांटिक है गाना

सुपरस्टार पवन सिंह ने अपनी फिल्म बजरंगी से पहला गाना रिलीज किया है,जिसका नाम है-ओढ़नी के हवा से। गाने में पवन सिंह ऋतु सिंह के साथ रोमांस कर रहे हैं और ऋतु सिंह भी साड़ी में बहुत प्यारी लग रही है। खबर लिखे जाने तक गाने पर 4 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और फैंस फिल्म के गाने पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। फैंस का कहना है कि गाने में पवन सिंह और ऋतु सिंह की धमाकेदार केमिस्ट्री दिख रही है तो फिल्म में क्या ही बवाल होगा। बता दें कि अभी तक फिल्म बजरंगी का सिर्फ पोस्टर ही रिलीज हुआ है। फिल्म का ट्रेलर अभी तक सामने नहीं आया है।पोस्टर में एक्टर धांसू लग रहे हैं और उनके हाथ में पिस्टल दिख रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sur Music (@surmusic11)


ट्रेलर का इंतजार कर रहे फैंस

पोस्टर के बाद से भी फैंस ट्रेलर की डिमांड कर रहे हैं लेकिन उससे पहले मेकर्स ने फिल्म का पहला रोमांटिक गाना रिलीज कर दिया है। एक यूजर ने लिखा- भोजपुरी इंडस्ट्री में एक ही शेर है जिसका नाम पावर स्टार पवन सिंह है।एक दूसरे यूजर ने लिखा- आज यह गाना सुनकर लग रहा भोजपुरी कुछ विकास कर रहा है। एक अन्य ने लिखा- भोजपुरी में एक ही शेर था और हमेशा रहेगा और वही है पावर स्टार जियो शेर आ गया ऐसे ही बढ़ते रहिये।