newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Best Heart-Touching Movie On OTT: अमिताभ बच्चन की फिल्म ऊंचाई की तरह ओटीटी और फ्री में देखें दिल को छूने वाली ये फिल्में

Best Heart-Touching Movie On OTT: कई दर्शक हैं जो क्राइम थ्रिलर नहीं बल्कि हल्की-फुलकी रिश्तों वाली फिल्में देखना चाहते हैं जिनसे उनकी भावनाएं भी जुड़ती हैं और उनका मनोरंजन भी होता है| ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी दिल छू लेने वाली मूवी के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप ओटीटी पर देख सकते हैं।

नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ऊंचाई (Uunchai) को जो भी देख रहा है उसकी तारीफ कर रहा है। फिल्म ने अब तक लगभग 14 करोड़ के आसपास का बिजनेस कर लिया है। बॉक्स ऑफिस पर, फिल्म जिस हिसाब से भी बिजनेस कर रही हो लेकिन जो भी इस फिल्म को देख रहा है हर एक शख्स के दिल को, ये छू रही है। हर एक व्यक्ति फिल्म की कहानी और किरदारों के संबंधों की तारीफ कर रहा है। ऐसे में बहुत से दर्शक जो इस तरह की फिल्म देखते हैं उन्हें कुछ दिल को छूने वाली कुछ, सकारात्मक, मित्रवत सबंध, स्वीट कहानियां देखने का दिल करता है। कई दर्शक हैं जो क्राइम थ्रिलर नहीं बल्कि हल्की-फुलकी रिश्तों वाली फिल्में देखना चाहते हैं जिनसे उनकी भावनाएं भी जुड़ती हैं और उनका मनोरंजन भी होता है| ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी दिल छू लेने वाली मूवी के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप ओटीटी पर देख सकते हैं।

ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा (Zindagi Na Milegi Dobara)

इस फिल्म में ऋतिक रोशन, कटरीना कैफ. अभी देओल, कल्कि और फरहान अख्तर जैसे तमाम कलाकारों ने काम किया है। फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है जो कि एक रोड ट्रिप पर साथ जाते हैं। ये दोस्ती पर आधारित जबरदस्त फिल्म में से एक है और जो भी इसे देखता है इसका प्रशंसक बन जाता है। अगर ज़ोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को आपने अब तक नहीं देखा है तो ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर जाकर आप इसे देख सकते हैं। इसे आप यूट्यूब पर भी फ्री में देख सकते हैं।

डिअर जिंदगी (Dear Zindagi)

ये फिल्म आपको नकारात्मक दृष्टिकोण से सकारात्मक दृष्टिकोण की ओर लेकर जाती है। अगर आप कभी परेशान हैं और जिंदगी से कुछ हताश से हों। तब आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हैं। शाहरुख खान और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म डिअर जिंदगी ने बॉक्स ऑफिस पर भी बेहतरीन कलेक्शन किया था।

आनंद (Anand)

1971 का इमोशनल ड्रामा अगर आप देखेंगे तो आपका जिंदगी के प्रति नज़रिया बदल जाएगा। भले आपने ये फिल्म न देखी हो लेकिन इस फिल्म का डायलॉग बाबूमोशाय जिंदगी बड़ी होनी चाहिए…लम्बी नहीं ये आप सबने सुना भी होगा और कहीं न कहीं प्रयोग किया भी किया होगा। अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना अभिनयकृत फिल्म को आप एम एक्स प्लेयर और यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं।

दिल चाहता है (Dil Chahta hai)

भले ही आमिर खान ने फिल्मों से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया हो लेकिन उनकी कई फिल्म ऐसी हैं जिन्हें दर्शक ने खूब पसंद किया है। उसी में से एक फिल्म है आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना अभिनयकृत फिल्म दिल चाहता है। ये भी दोस्तों की कहानी और बताती है कि कैसे जिंदगी इन दो दोस्तों के लिए अलग अलग रास्ते तैयार करती है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

गुडबाय (Goodbye)

अमिताभ बच्चन की फिल्म गुडबाय हाल ही में सिनेमाघर में रिलीज़ हुई थी। हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उतना प्यार नहीं मिल सका। लेकिन ये एक ऐसी मूवी है जो हर किसी के दिल को छू जाएगी। लोगों को रुला देने वाली और रिश्तों की परिभाषा और उनके मूल्य को समझाने वाली फिल्म गुडबाय को आप ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

छिछोरे (Chhichhore)

सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे भी दोस्तों और उनके सपनो को लेकर कहानी कहती है। इस फिल्म को भी जिसने भी देखा है वो इस कहानी की आत्मा से जुड़ गया। अगर आपको भी ऐसी आत्मिक कहानी देखना पसंद है तो आप इसे ओटीटी प्लेटफार्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर जाकर देख सकते हैं।