
नई दिल्ली। बॉलीवुड के भाई जान उर्फ सलमान खान की जान पर मंडरा रहा खतरा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अभी कुछ दिनों पहले की ही बात थी कि जब एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस बिस्नोई ने यह कहकह भूचाल मचा दिया था कि सलमान की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को कुछ देर के लिए हटा दिया जाए, इसके बाद देखिए हम उसे कैसे सबक सिखाते हैं। हालांकि, उसने बाद में यह भी स्पष्ट कर दिया था कि अगर सलमान हिरण शिकार मामले को लेकर बिश्नोई समाज से माफी मांग लेते हैं, तो इस बारे में विचार किया जाएगा, लेकिन भाई जान के तेवर के बारे में तो आपको पता ही होगा। ना ही भाई जान झुकने के लिए तैयार हैं और ना ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग उनका पीछा छोड़ रहा है।
जी हां…अब आपको बता दें कि सलमान खान को जान से मारने की धमकी वाला मेल आया है। इम धमकी के बाद खान परिवार सकते में है। हालांकि, अभिनेता के मैनेजर ने बांद्रा स्थित पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करा दी है। लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। उधर, पुलिस ने भी मामले में कार्रवाई तेज कर दी है। अब ऐसे में इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उधर, ई-मेल में भी सलमान को धमकी देने के मामले में क्या कुछ लिखा गया है। आइए, आगे आपको विस्तार से बताते हैं।
ईमेल में क्या लिखा हुआ है?
‘गोल्डी बरार को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है। इंटरव्यू देख लिया होगा उसने शायद, नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेना। मैटर क्लोस करना है, तो बोल दियो देख लेना। मैटर क्लोस करना है तो बात करवा दो। फेस टू फेस करना हो तो वो भी बता दो. अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा। हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि सलमान को इस तरह से जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले अभिनेता के पिता सलीम खान को भी मार्निंग वॉक के दौरान भी एक धमकीभरा लेटर मिला था, जिसमें समलान को मारने की बात कही गई थी, जिसके बाद पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी।
इस शिकायत के बाद पुलिस ने बाकायदा अभिनेता को थाने में पूछताछ के लिए तलब किया था, लेकिन अभिनेता ने स्पष्ट कर दिया था कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। ऐसे में उन्हें कौन मारने की धमकी दे सकता है। इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। खैर, अभिनेता इस बारे में खुद कुछ भी कहें, लेकिन पूरी दुनिया जानती है कि ‘हम साथ-साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान ने हिरण का शिकार कर दिया था, जिसके बाद अभिनेता के खिलाफ वहां के बिश्नोई समाज का गुस्सा भड़क उठा था। बाद में इस मामले में अभिनेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हुई थी, जो कि अभी-भी चल रही है। इस बीच इसी मामले को लेकर कई बार अभिनेता को जाने से मारने की धमकी मिल चुकी है, जिसे लेकर खान परिवार खासा चिंतित रहता है। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।