newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#KisiKaBhaiKisiKiJaan: पठान के बाद आज बांग्लादेश में रिलीज होगी भाईजान की ‘किसी का भाई किसी की जान”, बनी बांग्लादेश में रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म

#KisiKaBhaiKisiKiJaan: गौरतलब है कि फिल्म 21 अप्रैल को भारत के घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी और फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया था, हालांकि फैंस फिल्म की कहानी से नाखुश नजर आए थे। फिल्म मल्टीस्टारर होने की वजह से पिट गई

नई दिल्ली। अप्रैल को ईद पर धमाल मचाने के बाद सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान अब दूसरे देशों में रिलीज होने के लिए तैयार है। हालांकि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी फाइव पर रिलीज हो चुकी है लेकिन अब फिल्म को बांग्लादेश में रिलीज किया जाएगा। भाई अपने बांग्लादेशी फैंस का ख्याल रखते हुए फिल्म को वहां भी रिलीज करा रहे हैं। बता दें कि फिल्म आज बांग्लादेश में रिलीज हो गई है और इस बात की जानकारी खुद सलमान खान ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या लिखा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

पोस्ट के जरिए दी जानकारी

सलमान खान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें फिल्म के रिलीज की जानकारी दी है। उन्होंने पोस्ट कर लिखा- #KisiKaBhaiKisiKiJaan आज बांग्लादेश में रिलीज़ हो रही है।एक्शन, मनोरंजन और मनोरंजन की पूरी खुराक के लिए तैयार हो जाइए!। फिल्म के रिलीज से पहले ही फैंस काफी एक्सीडेंट हैं, सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है, हालांकि फिल्म को कुछ फैंस का कहना है कि फिल्म की कहानी इतनी अच्छी नहीं है और उन्हें टाइगर-3 से जुड़ी जानकारी चाहिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)


पठान भी हुई बांग्लादेश में रिलीज

गौरतलब है कि फिल्म 21 अप्रैल को भारत के घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी और फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया था, हालांकि फैंस फिल्म की कहानी से नाखुश नजर आए थे। फिल्म मल्टीस्टारर होने की वजह से पिट गई। इस फिल्म से शहनाज गिल, पलक तिवारी और सिद्धार्थ निगम ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। बता दें कि सलमान की फिल्म ऐसी दूसरी फिल्म है, जिसे बांग्लादेश क्षेत्र में रिलीज किया जाएगा। इससे पहले पठान को बांग्लादेश में रिलीज किया गया, जिसे फैंस से भर-भर कर प्यार मिला है।