
नई दिल्ली। ‘बाहुबली’ में भल्लाल का रोल प्ले कर राणा दग्गुबाती को एक अलग पहचान मिली है। उनका किरदार इतना जोरदार था कि आज भी उनकी अदाकारी की तारीफ की जाती है। एक्टर ने लॉकडाउन 2020 में गर्लफ्रेंड माहिरा से शादी की थी। अब खबरें है कि एक्टर जल्द ही पिता बनने जा रहे हैं। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग चुका है। राणा ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की थी जिसके बाद से फैंस कयास लगा रहे हैं भल्लालदेव के घर खुशखबरी आने वाली है। हालांकि एक्टर की पत्नी मिहिका ने बताया है कि आखिरी पूरी सच्चाई क्या है।
वायरल हो रही दोनों की फोटो
दरअसल मिहिका ने भी सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की थी। जिसमें राणा दग्गुबाती और मिहिका दोनों एक साथ काफी खुश नजर आ रहे थे। इस फोटो के पोस्ट होते ही फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी। सोशल मीडिया पर फैंस पूछने लगे कि क्या घर में खुशखबरी आने वाली है एक फैन ने कमेंट कर लिखा- खुशखबरी है क्या। ये सवाल सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल गए। फिर क्या सोशल मीडिया पर हर कोई राणा दग्गुबाती को पिता बनने की बधाई देने लगा। हालांकि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। इस बात का खुलासा खुद मिहिका ने किया है।
View this post on Instagram
पत्नी मिहीका ने बतायी सच्चाई
मिहिका ने अब फैंस के कमेंट्स का जवाब देते हुए कहा है कि ऐसा कुछ नहीं है…मैं प्रैग्नेंट नहीं हूं..ये सिर्फ मोटापे का असर है। इस पुष्टि के बाद फैंस को थोड़ी निराशा हो जरूर हुई होगी। हालांकि ये बात तो साफ है कि फैंस राणा को पिता बनते देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। काम की बात करे तो राणा दग्गुबाती की हाल ही में ‘भीमला नायक रिलीज हुई थी जो सुपरहिट साबित हुई थी।