newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nupur Sharma Video: ‘भारत माता की जय’, पहली बार सार्वजनिक मंच पर दिखी नूपुर शर्मा, ‘The Vaccine War’ को किया प्रमोट

Nupur Sharma Video: बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ की जबरदस्त कामयाबी के बाद डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री एक और सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ फिल्म लेकर आए है। फिल्म में दिखाया गया है किस तरह से कोविड महामारी के दौरान भारत ने वैक्सीन तैयार की है।

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) से निलंबित होने के बाद नूपुर शर्मा पहली बार किसी इवेंट में सार्वजनिक तौर पर नजर आई है। दरअसल बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की अपकमिंग मूवी ‘द वैक्सीन वॉर’ के प्रमोशन इवेंट में वो दिखाई दी। इसका वीडियो खुद विवेक अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फैंस के साथ शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री नूपुर शर्मा को मंच पर बुलाते है इस दौरान वहां मौजूद लोग जय श्रीराम के नारे और जोरदार तालियों के साथ स्वागत करते है। बता दें कि फिल्म के प्रमोशन के दौरान विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी, नाना पाटेकर समेत अन्य कलाकार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में नूपुर शर्मा भारत माता की जय के नारे भी लगाए है।

‘The Vaccine War’ को किया प्रमोट

रविवार को फिल्म ‘द वैक्सीन वार’ के प्रमोशन में पहुंची नूपुर शर्मा ने पूरी टीम को धन्यवाद बोला। शर्मा ने कहा आप लोगों की वजह से हम भारतीय आज भी जिंदा है हम जीवित है। आपको हृदय की गहराइयों से बहुत आभार। इसके बाद नूपुर शर्मा ने फिल्म ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए। कार्यक्रम में नूपुर शर्मा ने कोविड का टीका बनाने वाले वैज्ञानिकों को भी धन्यवाद किया।

नूपुर शर्मा के इस बयान के चलते मचा था बवाल-

गौरतलब है कि एक डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा ने पैंगबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी कर डाली थी। जिसको लेकर कई दिनों तक देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में बवाल देखने को मिला था। इस्लामिक देशों ने नूपुर शर्मा के बयान को लेकर कड़ा विरोध भी जताया था। वहीं भारी बवाल के बाद भाजपा ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था। हालांकि नूपुर शर्मा ने कहा था किसी मजहब पर कमेंट नहीं किया था बल्कि सच्चाई बयां की थी।

बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ की जबरदस्त कामयाबी के बाद डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री एक और सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ फिल्म लेकर आए है। फिल्म में दिखाया गया है किस तरह से कोविड महामारी के दौरान भारत ने वैक्सीन तैयार की है। ‘द वैक्सीन वॉर’ में इस संघर्ष को दिखाया गया है। फिल्म में नाना पाटेकर, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिका में है। फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मूवी ‘द वैक्सीन वॉर’ हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल भाषा में भी रिलीज की जाएगी।