newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bheed Box Office Collection: Anek के बाद अनुभव सिन्हा की Bheed भी दर्शकों को नहीं बुला पाई सिनेमाघर, बस इतना हुआ कलेक्शन

Bheed Box Office Collection: अनुभव सिन्हा ने इस फिल्म में कोविड महामारी के बीच लोगों और मजदूरों को होने वाली परेशानियों को दिखाया है। कैसे एक दूसरे शहर में कमाने आने वाला मजदूर सख्त पाबंदी के कारण अपने घर और शहर के बीच फंस जाता है और अपने घर जाने की हर सम्भव कोशिश करता है। इस कहानी को दिखाया है। लेकिन ऐसा लगता है दर्शक उस महामारी के समय को दोबारा से पर्दे पर देखना नहीं चाहते हैं। इस बात की पुष्टि करते हैं फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े। जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

नई दिल्ली। अनुभव सिन्हा की फिल्म भीड़ बीते शुक्रवार को रिलीज़ हो गई। क्रिटिक की तरफ से फिल्म को ठीक-ठाक रिव्यू मिले। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस तक दर्शकों को फ़िलहाल बुलाने में नाकाम रही है। अनुभव सिन्हा की इस फिल्म में तमाम बड़े सितारों ने काम किया है। राजकुमार राव, आशुतोष राणा, भूमि पेडनेकर, पंकज कपूर, और दिया मिर्ज़ा जैसे तमाम अन्य सितारों ने फिल्म में काम किया है। फिल्म के टीज़र और ट्रेलर की आलोचना पहले ही की जा चुकी है। अनुभव सिन्हा ने इस फिल्म में कोविड महामारी के बीच लोगों और मजदूरों को होने वाली परेशानियों को दिखाया है। कैसे एक दूसरे शहर में कमाने आने वाला मजदूर सख्त पाबंदी के कारण अपने घर और शहर के बीच फंस जाता है और अपने घर जाने की हर सम्भव कोशिश करता है। इस कहानी को दिखाया है। लेकिन ऐसा लगता है दर्शक उस महामारी के समय को दोबारा से पर्दे पर देखना नहीं चाहते हैं। इस बात की पुष्टि करते हैं फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े। जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

आपको बता दें Anek फिल्म डायरेक्टर की फिल्म को देखने के लिए पहले दिन मात्र 5 प्रतिशत दर्शकों ने ही सिनेमाघर की ओर रुख किया। भीड़ फिल्म से पहले अनुभव सिन्हा की फिल्म Anek को लेकर भी ऐसा ही हुआ था और बेहद कम दर्शक सिनेमाघर की ओर गए थे। जहां अनेक फिल्म ने करीब डेढ़ करोड़ रूपये से ऊपर का कारोबार किया था वहीं हालियां आंकड़े बताते हैं कि भीड़ उस आंकड़े तक भी पहुंच नहीं पाई है। भीड़ ने मात्र 15 लाख रूपये के आसपास का बिजनेस किया है।

भीड़ फिल्म को करीब 25 से 30 करोड़ रूपये के आसपास के बजट में बनाया गया है। ऐसे में अगर ये फिल्म ऐसे ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करती है तो ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप होने वाली है। हालांकि अभी इस फिल्म के पास शनिवार और रविवार का मौका है लेकिन जिस तरह से ट्रेंड्स दिख रहे हैं ऐसा लगता नहीं है ये भीड़ के लिए कुछ अच्छे संकेत हैं। अपनी लागत को वसूल करने के लिए फिल्म को काफी मेहनत करनी पड़ेगी जो होता हुआ नहीं दिख रहा है।

इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस क्या होगा ? ये तो वक़्त बताएगा। लेकिन अगर अनेक फिल्म की बात करें तो आयुष्मान खुराना अभिनयकृत फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मात्र 8 से 9 करोड़ रूपये का कारोबार कर पाई थी। अनेक फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर करीब 35 से 40 करोड़ रूपये का घाटा हुआ था। ऐसे में भीड़ फिल्म का क्या हश्र होगा, ये वक़्त बताएगा ? लेकिन सितारे गर्दिश में दिख रहे हैं।