
नई दिल्ली। आज से कुछ दिन पहले भीड़ के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर रिलीज़ किया गया था। ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद ट्रोलर्स ने ट्रेलर को ट्रोल करना शुरू कर दिया था। फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को ट्रेलर को लेकर काफी कुछ सहना पड़ा था। राजकुमार राव, और भमि पेडनेकर जैसे तमाम कलाकार भीड़ फिल्म में एक साथ नज़र आने वाले हैं। लेकिन अब भीड़ के ट्रेलर को लेकर हुई कंट्रोवर्सी ने बड़ी बहस तैयार कर दी है। क्योंकि भीड़ के ट्रेलर को टी-सीरीज के यूट्यूब प्लेटफार्म से हटा दिया गया है। आपको बता दें ट्रेलर को काफी सारे लोगों ने देखा था और मिलियन में ट्रेलर को देखने वाले लोगों की संख्या हो गई थी। लेकिन वहीं अब फिल्म के ट्रेलर को हटा दिया गया है।
भूषण कुमार की कम्पनी के यूट्यूब चैनल पर से जब से भीड़ का ट्रेलर हटाया गया है। तब से ये खबर चर्चा में बन गई है। आपको बता दें भीड़ फिल्म का टीज़र तो आपको टी-सीरीज के यूट्यूब प्लेटफार्म देखने को मिल जाएगा। लेकिन अगर आप ट्रेलर को देखने के लिए जाएंगे तो उसे प्राइवेट किया गया है। यानि कि आप उसे टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर नहीं देख सकते हैं।
इस फिल्म के टीज़र को जब रिलीज़ किया गया था तब भी जमकर बवाल हुआ था। बहुत से क्रिटिक ने ही टीज़र पर उंगलियां उठानी शुरू कर दी थीं। वहीं उसके बाद रिलीज़ हुए फिल्म के ट्रेलर ने भी विवाद की आग पकड़ ली और ट्वीटर पर इस फिल्म के ट्रेलर के बारे में लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया देना लगे। अनुभव सिन्हा ने भीड़ फिल्म में जिस तरह से कहानी को दिखाने का प्रयास किया है। लोगों को वो पसंद नहीं आ रहा है। आपको बता दें अनुभव सिन्हा ने फिल्म में कोविड लॉकडाउन को भारत के विभाजन से जोड़ा है। जिसके बाद से लोगों का कहना है कि अनुभव सिन्हा जबरदस्ती अपना प्रोपगैंडा फिल्मों में डालते हैं। अब जब ट्रेलर टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल से हटा दिया गया है। तब लोग कुछ यूं प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
The official trailer of the movie ‘Bheed’ is now private on Youtube after backlash. The movie is about the Covid lockdown mismanagement and the plight of the poor migrant labourers, who were forced to walk back home.
Mother of democracy, ladies and gentlemen! pic.twitter.com/NeylMRDtQG
— Advaid അദ്വൈത് (@Advaidism) March 16, 2023
एक यूजर ने लोकतंत्र की बात करते हुए बताया है कि टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल से भीड़ का ट्रेलर हटा दिया गया है।
Mitro ! #Bheed ka trailer @tseries ke YouTube channel se gayab ho gaya hai.
Bhushan Kumar ji ko kaun Dara Raha hai ?
“TOO MUCH DEMOCRACY” pic.twitter.com/d2jTFxnBbH— Ranting gola (@therantinggola) March 15, 2023
एक यूजर ने लिखा है मित्रों भीड़ का ट्रेलर गायब हो गया है।
अनुभव सिन्हा कोरोना लॉकडाउन के दौरान हुई त्रासदी पर #Bheed नामक फिल्म बना रहे हैं। @tseries ने अपने यूट्यूब चैनल से इस फ़िल्म का ट्रेलर हटा दिया है। पता नहीं वो कौन लोग हैं जो इस फ़िल्म को जनता के सामने नहीं आने देना चाहते। #BheedTrailer pic.twitter.com/xUKiNCCeC9
— Zafar Saifi (@ZafarSaifii) March 15, 2023
एक यूजर ने लिखा है कि पता नहीं वो कौन लोग हैं जो इस फिल्म को जनता के सामने आने देना नहीं चाहते।
After pulling out his name from the #Bheed trailer, Bhushan Kumar has now deleted the trailer from his @tseries YT channel. pic.twitter.com/QvPBpYvc2r
— Nazaket Rather (@RatherNazaket) March 16, 2023
एक यूजर ने लिखा भीड़ ट्रेलर से अपना वापस लेने के बाद अब भीड़ का ट्रेलर भी टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल से हटा दिया गया है।
What’s happening? Is this some attempt to silence #Bheed ? First they removed his name and now the trailer released but not visible in T series channel. pic.twitter.com/1OklqrMYOH
— Kandula Dileep (@TheLeapKandula) March 15, 2023
एक यूजर ने लिखा ये क्या है, पहले उन्होंने नाम हटाया अब वो ट्रेलर हटा चुके हैं।